राह चल रहे युवक को रोडवेज बस ने कुचला, युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

#एक्सीडेंट #Accident

राह चल रहे युवक को रोडवेज बस ने कुचला, युवक ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बालोतरा। शहर के जेरला रोड़ पर मंगलवार को राह चल रहे युवक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी की युवक की इलाज के दौरान दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर साइड में करवाया। वहीं युवक को निजी वाहन की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया।

जानकारी के मुताबिक शहर के जेरला रोड़ स्थित मंगलवार को बस बाड़मेर से बालोतरा की ओर आ रही थी इसी दौरान राह चल रहे युवक को बस ने कुचल दिया। हादसा इतना भयंकर था की युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने निजी वाहन की सहायता से युवक को तुरंत बालोतरा के जिला अस्पताल में पहुंचाया जहां पर ड्यूटी डॉक्टर की देखरेख में इलाज शुरू किया गया। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। वहीं युवक का शव नाहटा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। युवक की पहचान लक्ष्मीनारायण लोहार(45) पुत्र चेकाराम निवासी बालोतरा के रूप में हुई है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और बस को जब्त कर साइड में करवाया गया है। वहीं परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।