वीर शिवाजी की सजीव झांकी सजाई, तिलक लगाकर नव वर्ष की दी बधाई

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर के ममता सर्किल पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने वीर शिवाजी की सजीव झांकी सजाकर राहगीरों के तिलक लगाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आने जाने वाले लोगों को भारतीय नववर्ष विक्रम संवत 2082 की जानकारी देते हुए बताया कि हिंदू संवत के अनुसार चैत्रीय नवरात्रि के शुभारंभ अवसर से ही नव वर्ष शुरू होता है। इस दौरान विहिप के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा, प्रखंड मंत्री विशाल राव, शहर अध्यक्ष सत्यनारायण साहू, अशोक मंडल, विक्रम सिंह सहित कई जने थे।