शुभा माहेश्वरी को मिली डाक्ट्रेट की उपाधि

शुभा माहेश्वरी को मिली डाक्ट्रेट की उपाधि

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर में टीवीएस मोटर्स के मालिक राधेश्याम मालू की पुत्रवधू शुभा माहेश्वरी पत्नी मनीष माहेश्वरी को पीएचडी की डिग्री से सम्मानित किया गया है। शुभा महेश्वरी को संगम यूनिवर्सिटी भीलवाड़ा से राजस्थान के नगरीय निकायों में महिला जनप्रतिनिधियों की सामाजिक पृष्ठभूमि का अध्ययन-टोंक जिले के नगरीय निकायों के निर्वाचन के विशेष संदर्भ में एक अनुभव मूलक अध्ययन विषय पर शोधकार्य करने पर पीएचडी डिग्री से सम्मानित किया गया है। शुभा महेश्वरी ने उक्त शोधकार्य राजनीतिक विज्ञान विषय में डॉ  जोरावर सिंह राणावत के सानिध्य में सम्पन्न किया है। शुभा महेश्वरी पुत्री स्वर्गीय गणेश नारायण लढ्ढा सरवाड़ ने अपनी सफलता का श्रेय सभी  परिवार जनों को दिया है।