हनुमान नगर पुलिस ने किया मोपेड चोर गिरफ्तार, दो मोपेड जब्त

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। हनुमान नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को मोपेड चोर के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो मोपेड भी बरामद की है। हनुमान नगर थाना प्रभारी स्वागत पांड्या ने बताया कि यह आरोपी कन्हैयालाल पुत्र श्योराम माली निवासी टोडारायसिंह जिला टोंक है। उक्त प्रकरण में गत 14 मई को देवेंद्र कुमार पुत्र ताराचंद रेगर निवासी देवली गांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि वह गत 12 मई को अपनी मोपेड लेकर देवली की ज्योति कॉलोनी में दुकान पर आया था। इस बीच उसकी मोपेड कोई चुराकर ले गया। मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। वही पड़ताल के बाद पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने दो मोपेड एक भी बरामद की है। आरोपी के गिरफ्तारी टीम में थाना प्रभारी हनुमान नगर के अलावा हेड कांस्टेबल उस्मान, पुलिसकर्मी राजेंद्र, महेंद्र भी शामिल थे। प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ टोडारायसिंह व टोंक कोतवाली में भी आपराधिक पृष्ठभूमि है।