देशी कट्टे के साथ फेसबुक पर फोटो डालकर हीरो बनना पड़ा भारी

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत
देवली। अपनी फेसबुक आईडी के जरिए देशी कट्टा दिखाते हुए फोटो वायरल करने के दो आरोपियों को देवली थाना पुलिस ने एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि आरोपी शक्ति सिंह पुत्र देवराज सिंह राजपूत निवासी बघेरा पुलिस थाना केकड़ी व भूपेंद्र पुत्र हरजीलाल नायक निवासी बीसलपुर थाना देवली है। जिन्होंने गत 1 माह पूर्व 16 अप्रैल को देशी कट्टा दिखाते हुए अपने फोटो फेसबुक पर वायरल की थी। उनका यह प्रयास आर्म्स एक्ट के विरुद्ध है। फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाशी को लेकर कई बार दबिश दी। लेकिन वह अपने घरों से फरार रहे। इधर, सोमवार को इन दोनों आरोपियों के मछली कांटा बीसलपुर क्षेत्र में होने की मुखबिर के जरिए सूचना मिलने पर पुलिस ने पहुंचकर इन्हें गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही दोनों आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास दो देशी कट्टे कारतूस के भी बरामद किए है। थाना प्रभारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर विभिन्न हथियारों के साथ फोटो लेकर अपलोड करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस नजर रखकर कार्रवाई करती है। कार्रवाई दल में हेडकांस्टेबल हरफूल, पुलिसकर्मी हंसराज, रामेश्वर, जगदीश शामिल थे।