भारी बारिश से भी कम नहीं हुआ आज़ादी के जश्न का जोश, हर्षाेल्लास से मनाया 78वां स्वाधीनता दिवस

(दिलखुश टाटावत)
देवली । जिलेे भर में गुरुवार को भारी बारिश से भी आज़ादी का जोश कम नहीं हुआ। पूरे जिले में 78वां स्वाधीनता दिवस गुरुवार को बेहद हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह पुलिस लाइन ग्राउण्ड में आयोजित किया गया, जहां समारोह के मुख्य अतिथि जलदाय और भू जल विभाग के कैबिनेट मंत्री कन्हैया लाल चौधरी ने सुबह 9 बजे ध्वजारोहण किया। समारोह में मुख्य अतिथि ने सलामी, परेड निरीक्षण कर शहीदों की वीरांगनाओं एवं लोकतंत्र सेनानियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। साथ ही, जिले में उत्कृष्ट कार्य के लिए 76 प्रतिभाओं को प्रमाण-पत्र और स्मृति चिह्न भेंट किए। अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चौधरी ने महामहिम राज्यपाल के संदेश का पठन किया। मंच संचालन कवि प्रदीप पंवार और गिरदावर दीनदयाल गुप्ता ने किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्षक संजीव नैन, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता एवं राजेंद्र गुर्जर, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, सीईओ प्रतिष्ठा पिलानिया, एसडीएम राहुल सैनी समेत जिला स्तरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर ने पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को किया नमन
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा ने जिला मुख्यालय के पवेलियन मैदान स्थित शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को नमन किया। इस दौरान सैनिक कल्याण अधिकारी उमराव सिंह समेत अन्य भूतपूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने कलेक्टर निवास एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन स्वाधीनता दिवस एवं हर घर तिरंगा अभियान के तहत पुलिस लाईन के अन्वेषण भवन में 15 अगस्त को जिला स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने रक्तदान शिविर का अवलोकन कर कहा कि रक्त की एक-एक बूंद मनुष्य जीवन को बचाने के लिए आवश्यक है। इसलिए रक्तदान को महादान कहा गया है। उन्होंने रक्तदाताओं द्वारा इस महादान में अपना योगदान देने की सराहना की। इस अवसर पर जिला प्रमुख सरोज बंसल, जिला कलेक्टर डॉ. सौम्या झा, पुलिस अधीक्ष संजीव नैन, पूर्व सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया, पूर्व विधायक अजीत सिंह मेहता एवं राजेंद्र गुर्जर, पूर्व सभापति लक्ष्मी जैन, एसडीएम राहुल सैनी समेत बड़ी संख्या में रक्तदाता एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।