अपने होटल पर जा रहे व्यक्ति का गला रेता, श्वास नली तक कटी, असामाजिक तत्वों की करतूत

(दिलखुश टाटावत)
देवली। शहर के जयपुर रोड से कुचलवाड़ा बायपास की ओर जाने वाले मार्ग पर बुधवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां 4-5 आसामाजिक तत्वों ने एक 55 वर्षीय व्यक्ति को पकड़कर गला रेत दिया तथा उसके साथ लूट कर ली। घटना के बाद स्वयं पीड़ित ने अपने परिचित को फोन कर मामले की जानकारी दी। जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति लालसिंह पुत्र तुलसीराम ग्वाला निवासी घोसी मोहल्ला वार्ड नं 8 देवली है। दरअसल लालसिंह का जयपुर कोटा बायपास पर कुचलवाड़ा बायपास क्षेत्र में दिनेश लाला भाई के नाम से होटल है। जिस पर वह प्रतिदिन सुबह 10 से 11 बजे जाते हैं। बुधवार सुबह करीब 11 बजे वह स्कूटी से इमानुएल स्कूल के मार्ग से बायपास अपने होटल जा रहे थे। इस बीच इमानुएल स्कूल के आगे रोड पर बैठे चार पांच जनों ने उन्हें रोक लिया तथा दबोच कर धारदार हथियार से गला रेत दिया। बदमाशों ने पीड़ित लालसिंह का गला बुरी तरह रेत दिया। जिससे खून के फव्वारे छूट पड़े। इन बदमाशों ने पीड़ित के गले की सोने की चेन व नकली लूट ली पीड़ित ने जैसे तैसे जब से मोबाइल निकाल कर अपने परिचित शिवराज गुर्जर को फोन किया। तब जाकर घटनाक्रम का पता लग सका। सूचना पर हनुमान नगर थाना प्रभारी समेत पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। वहीं देवली थाना प्रभारी राजकुमार नायक समेत पुलिसकर्मी यहां राजकीय चिकित्सालय पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। सूचना पर घोसी समाज के सैकड़ो लोग यहां एकत्र हो गए। हनुमान नगर पुलिस को भीड़ नियंत्रित करनी पड़ी। उधर, राजकीय चिकित्सालय के ऑपरेशन थिएटर में चिकित्सा डॉ. प्रतीक चौधरी, डॉ. गोपाल मीणा, डॉ. नवल किशोर, चिकित्साकर्मी लक्ष्मी निधि शर्मा समेत ने घायल के गले का प्राथमिक उपचार किया।
कटी कोई श्वास नली को उपचार कर सुरक्षित किया। इसके बाद हायर सेंटर के लिए चिकित्साकर्मियों ने घायल को रेफर कर दिया। चिकित्साकर्मियों ने बताया कि उन्हें गहन उपचार की जरूरत है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बदमाशो ने पीड़ित की रेकी की तथा उक्त घटना को अंजाम दिया। गौरतलब है कि पीड़ित लालसिंह श्री सांवरिया सेठ विकास समिति देवली की ओर से संचालित गौसेवा अस्पताल से जुड़े विकास ग्वाला के पिता है। उधर, घटनास्थल पर शराब की बोतल आदि मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह बदमाश नशेड़ी किस्म के है।