अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास बनाये रखना ही हमारा प्रमुख ध्यैय : पुलिस कप्तान

अपराधियों में भय और आमजन में विश्वास बनाये रखना ही हमारा प्रमुख ध्यैय : पुलिस कप्तान

टोंक।पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने कहा कि अपराधियों में भय एवं आमजन में विश्वास पैदा करना पुलिस का ध्यैय है उसी के अनुरूप जिले की पुलिस कार्य करे उसकी सुनिश्चितता करना हमारा उद्देश्य है। पुलिस कप्तान सोमवार को अपने कक्ष में राजस्थान पत्रकार संघ (जार) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजकुमार करनाणी एवं जिलाध्यक्ष भगवान सहाय शर्मा के नेतृत्व में आये पत्रकारों के साथ जिले की स्थितियों पर चर्चा कर रहे थे। उन्होने कहा कि युवा पीढ़ी में नशें की बढ़ती हुई प्रवृति पर अंकुश लगे, बढ़ते अपराधों पर रोक तथा अपराधियों की गतिविधयों पर पाबंदी लगे उसके लिए पुलिस सजग व सक्रीय है। उन्होने कहा कि अपराधियों की कोई जाति और धर्म नही होता इसलिए समाज के सभी वर्गो को अपराधों पर रोकथाम हेतु प्रलिस का सहयोग करते रहना चाहिए। इस अवसर पर पत्रकारों की ओर से पुलिस कप्तान सांगवान को उज्जैन महाकाल का दुपट्टा, स्मृति चिह्न व प्रसादी भेंटकर जिले में अपनी बेहतर सेवाओं की कामना की।