देवली उनियारा जनसेवक व शिक्षा विद शिवजी सरोली ने 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

(दिलखुश टाटावत)
देवली। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राज्य भर में 68वीं जिला स्तरीय कुश्ती, जूडो, जिमनास्टिक ,खेलकूद प्रतियोगिता का रविवार को शुभारंभ किया गया ,इसी के तहत तहसील मुख्यालय स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल दूनी में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर देवली उनियारा के जनसेवक व शिक्षाविद डॉ शिवजी सरोली ने खेल ध्वज पहराकर विधिवत शुभारंभ किया। चौधरी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ जीवन में खेलों का बड़ा महत्व है खेल को खेल की भावना से खेलें तथा नियमों में व अनुशासन में रहकर खेल को खेलने में मजा आता है ,तथा वही खिलाड़ी आगे जाता है जो निर्णायकों के नियमों का पालन करता है तथा अनुशासन में रहता है ।हार से निराश तो जीत से ज्यादा उत्साहित नहीं होना चाहिए ,अपनी कमजोरी से सीखना चाहिए ।कुश्ती, जूडो, जिमनास्टिक में आज टोंक जिले के खिलाड़ी राजस्थान में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल माली ने की तथा विशिष्ट अतिथि दूनी नगर पालिका चेयरमैन प्रतिनिधि प्रशांत बरुणा, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दूनी की प्रधाना चार्या ,रोडू लाल प्रजापति ,विष्णु सोनी, सत्यनारायण तिवारी, मुकेश सागर, छात्रधर त्रिपाठी ,आदि रहे खेल प्रतियोगिता के संयोजक रमेश माली ने बताया की प्रतियोगिता 12 सितंबर तक चलेगी जिसमें 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं विद्यालय के विद्यार्थियों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये,इस अवसर पर ओम प्रकाश चौधरी, रमेश बडगूजर ,अशोक शर्मा ,महावीर कीर,कैलाश स्वर्णकार आदि उपस्थित थे। मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का शाला परिवार द्वारा माला साफा पहनकर स्वागत किया गया ,मुख्य अतिथि डॉ शिवजी सरोली क्षेत्र के सभी कार्यक्रम सामाजिक, धार्मिक, शैक्षिक, राजनीतिक में उपस्थित रहने के साथ-साथ लगातार 15 सालों से सक्रिय होकर अपना सहयोग देते आ रहे हैं, देवली उनियारा विधानसभा में होने जा रहे उपचुनाव में स्थानीय उम्मीदवार के रूप में प्रबल दावेदार है , शिक्षाविद होने के साथ-साथ युवाओं के प्रेरणा स्रोत, समाज सेवक, गौसेवक के जनसेवक के व भामाशाह भी है।