2 अप्रैल भारत बंद के शहीदों को किया याद

2 अप्रैल भारत बंद के शहीदों को किया याद

(दिलखुश टाटावत)
देवली। 2 अप्रैल 2018 को उच्चतम न्यायालय के एससी एसटी एक्ट में किए संशोधन के बाद सरकार से इसमें संशोधन की मांग को लेकर एससी एसटी (दलितों) समुदाय द्वारा बुलाए गए ऐतिहासिक भारत बंद में समाज के जिन युवाओं ने अपने प्राणों का बलिदान दिया उन सभी जांबाज शूरवीरों को नमन करने के लिए स्थानीय डाक बंगला देवली में अंबेडकर विचार मंच देवली द्वारा पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई , व शहीदों को पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया गया, आह्वान किया गया कि जब भी समाज के सामने कोई संकट आए तो कभी भी प्राणों की बाजी लगाने से पीछे नहीं हटे।  साथ ही आगामी अंबेडकर जयंती को धूमधाम से मनाने हेतु सभी ने दृढ़संकल्प लिया और सर्वसम्मति से पांच सदस्य कमेटी गठित की गई जिसमें  रमेश चंद मीणा पॉलियाडी पूर्व अध्यक्ष यादराम मीणा पूर्व शिक्षा अधिकारी मोतीलाल ठागरिया महासचिव राम सिंह मीणा , रैगर समाज अध्यक्ष मोहनलाल ठागरिया प्रमुख है जो की विभिन्न विषयों पर कार्य करेगी। अंबेडकर जयंती पर देवली शहर में सुबह 9:00 बजे डाक बंगला पेट्रोल पंप चौराहा से शहर के मुख्य बाजारों से होते हुए अंबेडकर सर्किल तक भव्य जुलूस निकाला जाएगा।