बजरी के ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या, सैकड़ो लोग बैठे धरने पर

बजरी के ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की हत्या, सैकड़ो लोग बैठे धरने पर

आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलाने की मांग

             (दिलखुश टाटावत)
देवली। क्षेत्र के राजमहल गांव में बुधवार रात आपसी विवाद को लेकर एक 26 वर्षीय युवक को बजरी के ट्रैक्टर से कुचल दिया गया। जिसकी बाद में मौत हो गई। सूचना पर ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गए। जिन्होंने प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी व आर्थिक सहायता दिलाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।जानकारी के अनुसार यह धरना राजमहल मार्ग पर लगाया जा रहा है। यह घटना बीती रात करीब 10:15 से 10:30 बजे के बीच हुई। जहां बजरी की एक ट्रैक्टर ट्राली ने राजमहल निवासी पप्पू पुत्र कजोड़ गुर्जर को कुचल दिया। जिससे पप्पू की मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने देवली राजमहल मार्ग घटनास्थल पर ही जाम लगा दिया और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। बताया गया कि यह ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी के धंधे से जुड़े ईश्वर मीणा की है।

देर रात एसडीओ मनोज कुमार मीणा, देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, देवली थाना प्रभारी दौलतराम, दूनी थाना प्रभारी समेत आसपास की चार थानों का जप्ता मौके पर तैनात किया गया और परिजनों व ग्रामीणों को समझाया गया। लेकिन परिजन और ग्रामीण मृतक के परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता और सरकारी नौकरी दिलाने पर अड़े है। ग्रामीणों की मांग की स्थानीय विधायक मौके पर पहुंचे। यह घटना राजमहल में वनपाल नाका के समीप हुई। इधर, कानून व्यवस्था के लिहाज से टोंक से अतिरिक्त पुलिसकर्मियों का जप्ता भी बुलाया गया।

पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी लोगों बात कर रहे कि वह पोस्टमार्टम कराए, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लेकिन फिलहाल ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े हैं। बताया गया है कि स्थानीय विधायक राजेंद्र गुर्जर मौके पर है और ग्रामीणों से समझाईश कर रहे हैं।