14 अप्रैल को आगरा में शोभायात्रा निकाल ने पर आगरा महापौर को साफ-सफाई, पानी, लाइट की व्यवस्था के बारे में लिखा पत्र

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
रिपोर्ट देवी लाल बैरवा
आगरा l डाॅ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती पर कार्यक्रम स्थल पर कार्य कराने हेतु लिखा जिसमें 14 अप्रैल को भारत रत्न, संविधान निर्माता डाॅ.भीमराव अम्बेडकर जी की 131वीं की जन्मतिथि पर आगरा में शोभायात्रा निकाली जाती है। जिसमें शोभायात्रा मार्ग में भीमसेना संगठन द्वारा एक मंच लगाया जाता है। स्थान :-चांदी वाली कोठी नीलकंठ घटिया आजम खां आगरा
जिसमें शोभायात्रा मार्ग निम्न कार्य कराने है
(1) मार्ग में साफ-सफाई
(2) बिजली के खंभों पर लाइट की व्यवस्था
(3) पीने के पानी का टैंक
(4) सड़क के दोनों तरफ चूना और रंग बिरंगे रंग से रगोली
(5) मार्ग में फोगिंग
(6) मार्ग में स्नेटाइजर
प्रेमचंद शर्मा की दुकान से गुरुद्वारा माईथान तक यह काम होना है। अतः आपसे निवेदन है कि आप यह कार्य कराने की कृपा करें। आपकी अति महान कृपा होगी पत्र में लिखा गया l उपरोक्त जानकारी (अंबेडकर विचार समिति द्वारा संचालित) भीम सेना के संस्थापक महेंद्र सिंह सरस आगरा द्वारा दी गई l