हनुमंत दरबार में बड़े धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया

बस्सी। क्षेत्र के बैनाड़ा गांव में शनिवार को हनुमंत दरबार में हनुमान जन्मोत्सव पर  फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई और  पंडित लल्लूराम शर्मा  के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई इसी के साथ ही सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन व सुंदरकांड के पाठ का आयोजन किया गए व आए हुए कलाकारों द्वारारंगारंगभजनोंका कार्यक्रम किया गया व उसके बाद महाआरती की गई इस मौके पर काफी दूरदराज से आए हुए श्रद्धालुओं ने भाग लिया हनुमंत दरबार में सुबह से ही श्रद्धालुओं का ताता लगा रहा श्रद्धालु हनुमंत दरबार में प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की सुख शांति की मनोकामना मांगते हुए नजर आए  इस मौके पर एस कुमार जादूगर सियाराम शर्मा राहुल शर्मा व विष्णु शर्मा अशोक शर्मा कजोड़मल व गोकुल धाम गोसेवा संस्थान दौसा के महिला प्रदेशाध्यक्ष निशा नागर व अन्य काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे इस मौके पर एस कुमार जादूगर के द्वारा आए हुए सभी भक्तों को दुपट्टा पहनाकर स्वागत सम्मान किया यह कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया और सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया।