अतुल कुमार चटर्जी ने राज्य उपभोक्ता आयोग में कार्यवाहक अध्यक्ष पद का कार्यभार सम्भाला

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
जयपुर l राज्य उपभोक्ता आयोग जयपुर में न्यायिक सदस्य अतुल कुमार चटर्जी ने सोमवार को कार्यवाहक अध्यक्ष पद का विदिवत कार्यभार सम्भाल लिया है l इस मोके पर विधानसभा सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, सुरेन्दर कुमार जैन, सुश्री उर्मिला वर्मा, सेलेंद्र भट्ट, रामफूल गुर्जर, शोभासिंह, संजय टाक, पंजीयक व उप पंजीयक सहित कर्मचारियों ने चटर्जी को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी l विदित हो कि अतुल कुमार चटर्जी ज़िला उपभोक्ता मंच जोधपुर में अध्यक्ष यहीं जोधपुर में ज़िला न्यायाधीश व उच्च न्यायालय जयपुर में विभिन्न पदों पर कार्य किया है l