दौसा में भी हो सकेगा अब हेयर ट्रांसप्लांट

दौसा l पूनम टाकीज के सामने लालसोट रोड दौसा में हेयर ट्रांसप्लांट सेंटर का शुभारंभ करने पर वीपी हेयर ट्रांसप्लांट के निदेशक धनराज भाटिया को आज अखिल राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी संयुक्त महासंघ दौसा के जिला अध्यक्ष नवल चावंड एवंम मेडिकल ऑफिसर जिला अस्पताल दौसा में कार्यरत अरिहंत बैरवा मालगवास ने शिष्टाचार मुलाकात कर तथा गुलदस्ता देकर शुभकामनाएं दी ओर संस्था वीपी हेयर ट्रांसप्लांट के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। संस्था के निदेशक धनराज भाटिया ने बताया कि हमारे यहां पर आधुनिक तकनीक व आधुनिक मशीनों द्वारा एफ यू ई (FUE) पद्धति द्वारा बिना कोई चीर फाड़ के हेयर ट्रांसप्लांट किया जाता है l