पर्यावरण दिवस लगाए पेड़, सांसे हो रही है कम ,आओं मिलकर पेड़ लगाएं हम _डॉ हरसहाय मीणा (आरएएस)

पर्यावरण दिवस लगाए पेड़, सांसे हो रही है कम ,आओं मिलकर पेड़ लगाएं हम _डॉ हरसहाय मीणा (आरएएस)

बस्सी/ राकेश शर्मा। 5 जून पर्यावरण दिवस पर टीम लक्ष्मी नारायण मैमोरियल ट्रस्ट एवं टीम सुमन मीना के सदस्यों द्वारा पर्यावरण दिवस पर ’ थम रही है सांसे , आओ मिलकर पेड़ लगाए हम’ स्लोगन के साथ वृक्षारोपण किया । विगत 10 वर्षों से पर्यावरण दिवस पर श्री लक्ष्मीनारायण मीणा मेमोरियल ट्रस्ट कानडियावाला एवं टीम सुमन मीना के सदस्यों द्वारा मिलकर सामूहिक रूप से पेड़ लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गयी। ट्रस्ट द्वारा विगत वर्षों में लगाए गए पेड़ आज वृक्ष बन गये है। जिनकी समय-समय देखरेख की जाती है। पर्यावरण दिवस पर टीम श्रीलक्ष्मी नारायण मेमोरियल ट्रस्ट एवं टीम सुमन मीना द्वारा नायल भौमिया बाबा मंदिर परिसर क्यारा, ग्राम झोल,में प्रातः 8:00 बजे से पेड़ लगाकर श्री गणेश किया गया है। टीम श्री लक्ष्मी नारायण मेमोरियल ट्रस्ट एवं टीम सुमन मीना के सदस्य मुरारीलाल भावपुरा ,शंभूराम भावपुरा,मदन मोहन नाड़ा,नन्दलाल, सूर्या प्रकाश, चन्द्र मोहन भावपुरा, खेमचंद झोल , ईश्वर मानोता ,राजेश सरजोली ,सुरेश चन्द, केदार नेवर, राकेश ,मुकेश ,रंगलाल , गोकुल चंद, कालू ,अमित , कृष्ण,मेघराज ,रोहिताश कानडियावाला ,कजोड गुर्जर आरवाड़ी , हनुमान , राजा घाटी तथा विनोद मीणा चंदवाजी आदि ने उपस्थित होकर इस पुनीत कार्य का आगाज किया। पर्यावरण दिवस के अवसर पर LNMT-KW के ट्रस्ट संरक्षक डॉ. हर सहाय मीणा एवं ट्रस्ट अध्यक्ष सुमन मीणा द्वारा राजस्थान स्टंट गेस्ट हाउस चाणक्यपुरी, नई दिल्ली में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान राजस्थान हाउस के उप महाप्रन्धक मनमोहन कपलास, सहायक प्रबंधक मनोहरलाल कोली, देवेंद्र देवडवाल, वैष्णवी देवडवाल,ओमप्रकाश एवं अन्य पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे।

इनका कहना_

पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतीकात्मक रूप से आपके आसपास एक पेड़ ज़रूर लगायें तथा वर्षाकाल में अधिकाधिक पेड़ , पौधे लगाकर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी लें

सुमन मीणा

प.स.स जमवारामगढ 

मानसून आने पर जमवारामगढ़ की प्रत्येक पंचायत में अभियान चलाकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाएगा

डॉ हरसाय मीणा (आरएएस)