पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का दूदू ब्लाक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
दूदू। जयपुर से अजमेर जाने के दौरान शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का दूदू ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पूर्व ब्लाक अधयक्ष लाला राम भडाणा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान पायलट का वरिष्ठ कांग्रेसी गोवर्धन कोठारी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य लक्षमण सिंह गुर्जर जखोलड, ताज मोहमद रंगरेज़, मेवा राम गुर्जर, सत्य नारायण सैनी, मधुसूदन दाधीच, जमील अहमद मसूरी, श्रवण नवल, महबूब नागौरी, जगदीश गुर्जर, नबी मोहम्मद गौड, किशन धाभाई, राज धाभाई, प्रिंस धाभाई, सुबराती गौड़, रज्जाक भाटी, डा. आमीन, वसीम रंगरेज सहित अनेक कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओ व साफा बंधवाकर स्वागत किया।