तहसीलदार रवि कुमार ने संभाला कार्यभार ममता यादव ने सोंपा चार्ज

तहसीलदार रवि कुमार ने संभाला कार्यभार ममता यादव ने सोंपा चार्ज

रिपोर्ट दिलखुश टाटावत

देवली। देवली तहसील के नवनियुक्त तहसीलदार रवि कुमार ने बुधवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है वर्तमान तहसीलदार ममता यादव ने नवनियुक्त तहसीलदार को गुलदस्ता देकर चार्ज सोंपा हैं इस मौके पर तहसील परिसर के समस्त कर्मचारियों ने तहसीलदार ममता यादव को नम आंखों से विदाई देते हुए नवनियुक्त तहसीलदार का अभिनन्दन किया इस मौके पर कई जनप्रतिनिधियों व शहरवासियों ने भी ममता यादव को विदाई दी हैं गौतरलब हैं की तहसीलदार ममता यादव का 6 माह का कार्यकाल बहुत ही सहरानीय रहा हैं जिसकी तहसील क्षेत्र के लोगों ने भी प्रशंसा की हैं।