रक्तदान श्रेष्ठ और जीवनदायी सेवा - कृपलानी
संवाददाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा
5 जुन
पालीवाल दंपत्ति की स्मृति में ..101..यूनिट रक्तदान
निम्बाहेड़ा हितकारी सेवा संस्थान , चित्तौड़गढ़ द्वारा निंबाहेड़ा तहसील मुख्यालय के अरणियाँ जोशी ग्राम में रक्तदान शिविर का आयोजन करवाया गया। संस्थान के सचिव सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि स्वर्गीय समाजसेवी दंपत्ति बंशी लाल पालीवाल व उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंबादेवी की स्मृति में उनके पुत्र कैलाशचंद्र , पारस , दिनेशचंर्द एवम विकास कुमार के सौजन्य से शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व स्वायत्त शासन एवम नगरीय विकास न्यास मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और पालीवाल दंपत्ति को श्रद्धांजलि अर्पित की। कृपलानी ने हितकारी सेवा संस्थान के मानव हितार्थ कार्य की सराहना की व रक्तदान को श्रेष्ठ व जीवनदायी सेवाकार्य बताया।उन्होंने आव्हान किया कि रक्तदान भी एक विशेष आयुवर्ग और पूर्वपूरेण स्वस्थ व्यक्ति ही कर सकता है इस लिए अवसर मिलने पर इसके द्वारा पुण्य अर्जित करे ।पालीवाल परिवार का श्रेष्ठ समाजसेवी कार्य के लिए सावगत किया । कृपलानी ने परोपकारी कार्य के लिए आभार प्रकट किया । संस्थान के अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल ने संस्थान और अतिथियों के माध्यम से सर्वप्रथम रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया । सुंदर चारण ने सर्वप्रथम रक्तदान कर प्रक्रिया को आगे बढ़ाया।इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक नवलखा , नगर अध्यक्ष नितिन चतुर्वेदी , जिला महामंत्री रोशन राठौर , बजरंग दल जिला मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान , जिला सहमंत्री भरत पालीवाल , देवनारायण पालीवाल , गौरीशंकर पालीवाल , ज्ञानचंद पालीवाल ,देवीशंकर पालीवाल , कन्हैया पालीवाल , मयूर पालीवाल , मुकेश पुरोहित , राजमल प्रजापत ,मंडल उपाध्यक्ष महेश चारण , भंवर भील , पारस भील , हर्षित , धीरज , रघुवीर , राहुल, दक्ष, आदि उपस्थित थे मंच संचालन पूर्वी मंडल उपाध्यक्ष विनोद धाकड़ ने किया ।