स्वर्गीय मुन्नी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

स्वर्गीय मुन्नी देवी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि समारोह आयोजित

 संवादाता बन्शीलाल धाकड़ राजपुरा

27 अप्रैल

निंबाहेड़ा । ग्रामपंचायत अरनोदा के चरलिया ग्राम में वैश्विक महामारी कोविड- 19 से मुन्नी देवी राजोरा का स्वर्गवास हो गया ।स्वर्गीय मुन्नी देवी की तीसरी पुण्यतिथि पर मोक्षधाम चरलिया में भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक जाट के मुख्य आथित्य महामंत्री शैलेंद्र पाटीदार , किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष कैलाश सिंह झाला ,महामंत्री मधुसूदन पालीवाल , पूर्व महामंत्री महेश चारण के विशिष्ट आतिथ्य एवम एवम बूथ अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने पति देवीलाल पुत्र कन्हैया लाल , गोविंद प्रजापत पौत्र विराट एवम हार्दिक व भाई राधेश्याम मोहन लाल दिनेश राजोरा परिवारने भावभीनी श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किए मंडल अध्यक्ष अशोक जाट ने स्वर्गीय मुन्नी देवी की स्मृति में प्रजापत परिवार द्वारा मोक्षधाम में मुख्यदार निर्माण , कुर्सी , पौधारोपण आदि कार्यों की सराहना कर अनुकरणीय बताया।पुण्य तिथि को मोक्षधाम के द्वार का रंगरोगन कार्य करवाया। सत्यनारायण शर्मा ने अतिथियों को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण भी मोक्षधाम विकास के लिए तत्पर है और क्षेत्र का सबसे श्रेष्ठ मोक्षधाम बनाकर दिखाएंगे।इस अवसर पर शक्ति केंद्र संयोजक मुकेश पाटीदार ओबीसी मोर्चा उपाध्यक्ष मुकुंद पाटीदार बूथ महामंत्री चंद्रपाल सिंह बूथ संयोजक कन्हैयालाल गोवर्धन इंद्रमल पाटीदार अनुराग सिंह किशनलाल मुकेश घीसालाल अनिल हेमराज प्रह्लाद पुरन बूथ महामंत्री चंद्रपाल सिंह बूथ संयोजक कन्हैयालाल गोवर्धन इंद्रमल पाटीदार अनुराग सिंह किशनलाल मुकेश घीसालाल अनिल हेमराज प्रह्लाद पुरन प्रह्लाद ओम प्रकाश पाटीदार ओम प्रकाश शर्मा नानूराम भेरूलाल प्रभुदास दीपक खटीक प्रह्लाद प्रजापत आईटी बूथ संयोजक भूपेंद्र खटीक महामंत्री भरत नायक रानू प्रजापत आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।