स्वतंत्रता सेनानी भवानी शंकर जी की 57 वी पुण्यतिथि का आयोजन हुआ

प्रेस विज्ञप्ति 

दिनांक 19/12/2022

रिपोर्टर भेरू खटीक

कपासन नगर युवा कांग्रेस द्वारा स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्री भवानी शंकर नंदवाना की 57 वी पुण्यतिथि पर नगर पालिका परिसर में पुष्प चढ़ाकर और दो मिनट मोन रखकर पुण्यतिथि मनाई गई है युवा कांग्रेस नगर प्रवक्ता अंकित वैष्णव ने बताया पूर्व पार्षद कालूराम रेगर पार्षद अशफाक तूरकिया सत्यनारायण सेन तेज प्रकाश नंदवाना शंकरलाल नंदवाना युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष विजय बारेगामा पार्षद प्रतिनिधि राजीव सोनी रामपाल सरगरा रोहित कोदली सत्यनारायण चोटिया रित्विक व्यास अमित मोदी दीनबंधु सोमानी संदीप सोमानी राजेश वैष्णव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे