कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने अनुसूचित जाति की जमीन को दबंगों से कराया मुक्त
तूँगा।क्षेत्र के ग्राम पंचायत राजपुरा पातलवास के टेकचंद पुरा के चरण गढ़ में नत्थू प्रसाद पुत्र रेवडया बैरवा व पप्पू पुत्र उमराव मीणा व उनके भाईयो के बीच में पिछले 20 साल से खातेदारी भूमि को लेकर चल रहै जमीनी विवाद को आज कोर्ट के आदेश की पालना करते हुए प्रशासन ने जेसीबी की सहायता से कब्जा हटवाकर नत्थू प्रसाद बैरवा को कब्जा दिलाया।
तूँगा नायब तहसीलदार हनुमान सहाय शर्मा ने बताया कि मौजूदा भूमि का विवाद पिछले कई सालों से कोर्ट में चल रहा था जिस पर पप्पू मीना व उसके भाइयों ने कब्जा कर रखा था।उक्त विवाद का कोर्ट द्वारा फैसला प्रार्थी नत्थू बैरवा पुत्र रेवड़ बैरवा के पक्ष में आने पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए नत्थू बैरवा को कब्जा सुपुर्द किया गया।
इस मौके पर तुंगा नायब तहसीलदार हनुमान सहाय शर्मा, गिरदावर, भूडला, राजपुरा, पाटन पटवारी व तूंगा पुलिस प्रशासन व बस्सी पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित रहे।
साथ ही जेसीबी की सहायता से पत्थर गड़ी करवाकर नत्थू प्रसाद बेरवा को अपना कब्जा बहाल करवाया गया।