चांदसेन थाना लालसोट में सनसनीखेज ब्लाईन्ड मर्डर का  12 घण्टें में खुलासा कर मुलजिम गिरफ्तार

चांदसेन थाना लालसोट में सनसनीखेज ब्लाईन्ड मर्डर का  12 घण्टें में खुलासा कर मुलजिम गिरफ्तार

दौसा,17 मई। दौसा पुलिस द्वारा गांव चांदसेन थाना लालसोट में सनसनीखेज ब्लाईन्ड मर्डर का 12 घण्टें में खुलासा कर मुलजिम गिरफ्तार किये गये हैे।  आरोपी पत्नि ने अपने पेमी संग पति की हत्या, हत्या के बाद लूट की घटना बताकर अज्ञात आरोपियो द्वारा पति की हत्या करना बता कर पुलिस को गुमराह किया गया।  हत्या से पहले घरवालों को सब्जी में नशीली दवा मिला कर किया बेहोशा।  शादी की सालगिरह के दिन वारदात को दिया अन्जाम।
 जिला पुलिस अधीक्षक दौसा ने संवेदनशील व सनसनीखेज मामलेे में वारदात के खुलासे व मुलजिमों की गिरफ्तारी तक स्वयं ने किया सुपरविजन। महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज जयपुर, उमेश चन्द्र दत्ता आई.पी.एस के एवं जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार गुप्ता के सपुरवीजन में लालचन्द कायल अति. पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल का गठन किया गया । जिसने पुलिस अधीक्षक के निकटतम पर्यवेक्षण में ब्लाईन्ड मर्डर का खुलासा कर मुलजिमों को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त की है। घटना क्रम 16 मई 2022 को मृतक के पिता रामजी लाल गुर्जर पुत्रा  कन्हैया लाल गुर्जर निवासी चांदसेन थाना लालसोट ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मै किसी काम से बाहर गया ह ुआ था पिछे से किसी व्यक्ति ने मेरे पुत्रा ओमप्रकाश की मेरे अर्द्व निर्मित मकान में चारपाई पर रात्रि में कुल्हाडी से गला काटकर हत्या कर दी। जिस पर मुकदमा नम्बर 237/2022 धारा 302 भादस मे दर्ज कर अनुसंधान एसएचओ लालसोट के सुपुर्द किया गया।
 कार्यवाही विवरण सनसनी खेज ब्लाईन्ड मर्डर वारदात को देखते हुये जिला पुलिस अधीक्षक राज कुमार गुप्ता स्वयं मौके पर उपस्थित होकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। मौके पर एफएसएल, एमआ ेबी व डॉग स्कावयड से घटना स्थल का गहन व बारीकी से परीक्षण करवाया गया। घटना स्थल के निरीक्षण करने से घर के सदस्य के वारदात मे शामिल होना प्रतीत ह ुआ। जिस पर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचन्द कायल के नेतृत्व मे वृत लालसोट व जिला स्पेशल टीम द्वारा मृतक की पत्नि से तकनिकी संसाधनों से प्राप्त सूचनाओ के अनुसार पूछ-ताछ की गई तो तथ्य निकल कर आया की वारदात की रात्रि मृतक का पिता किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी का फायदा उठाते हुये मृतक की पत्नि व उसके प्रेमी ने नशीली दवायें खिला कर कुल्हाडी से वार कर हत्या करदी तथा बाद हत्या घटना को लूट का रुप देकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पति की हत्या करना बता कर पुलिस को गुमराह करने की कौशिश की गई। पुलिस द्वारा घटना का खुलासा कर मृतक की पत्नि व पत्नि के प्रेमी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मृतक की पत्नि रेशन्ता द ेवी पत्नि श्री ओमप्रकाश जाति गुर्जर निवासी कालाकोत की ढाणी पचवारा मय टीम राजेश कुमार उनि, थानाधिकारी नांगल राजावतान मय टीम ,आजाद कानि. 634 थाना लालसोट , राकेश कानि. 1187 थाना मण्डावरी ,बालकेश कानि. 476 डीएसटी जिला दौसा , धर्मराज कानि. 1289 डीएसटी जिला दौसा पुलिस द्वारा गांव चांदसेन थाना लालसोट में सनसनीखेज ब्लाईन्ड मर्डर का 12 घण्टें में खुलासा कर मुलजिम गिरफ्तार किये गये।  
-----------------------