चुडी बनाने का बालश्रम करवाते हुये 10 नाबालिग बच्चों को करवाया मुक्त तथा 2 आरोपी गिरफ्तार

श्री परिस देशमुख आई.पी.एस. पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर-II) श्री धर्मेन्द्र सागर के निर्देशन में श्री महेन्द्र गुप्ता आर. पी. एस. सहायक पुलिस आयुक्त वृत शास्त्री नगर जयपुर (उत्तर) के सुपरविजन में श्री दिलीप सिंह शेखावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना शास्त्री नगर जयपुर (उत्तर) के नेतृत्व में श्री प्रभु सिंह उ.नि., श्री अर्जुनलाल एच. सी. 729, श्री सुनील कुमार कानि 6371 श्री दिलसुख कानि नम्बर 6331 मानव तस्करी विरोधी युनिट जयपुर (उत्तर) मय श्री महेश बंजारा सामाजिक कार्यकर्ता APO बचपन बचाओ आन्दोलन की टीम का गठन किया गया।
उपरोक्त टीम द्वारा उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार इलाका थाना में म.न. 116 सुदामापुरी इकबाल का मकान शास्त्रीनगर जयपुर से चुड़ी बनवाने का काम करते हुये 10 नाबालिग बच्चो को दस्तयाब किया गया। चुडी बनवाने का कार्य करवाने वाले आरोपी 1. नवेद आलम पुत्र नोमान आलम उम्र 20 साल निवासी गांव सिकटिया थाना आजम नगर जिला कटिहार (बिहार) 2. मोहम्मद शाकिब पुत्र मोहम्मद रकीबुल जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी गांव सिकटिया थाना आजम नगर जिला कटिहार (बिहार) को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी मोहम्द सामेद पुत्र मोहम्मद कशकुल उम्र 22 साल निवासी गांव सिकटिया थाना आजम नगर जिला कटिहार (बिहार) मौके से फरार हैं। जिस पर मुकदमा नम्बर 210/2022 धारा 370 (5) 374, 344 IPC व 75,79 बालकों की देखरेख व संरक्षण अधि0 2015 व 3/14 बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986 तथा धारा 16, 17, 18 बंधितश्रम पद्धति ( उत्सादन) अधि. 1976 में पंजिबद्ध किया गया प्रकरण में अनुसंधान जारी है।