एक साल से फरार, एक स्थाई वारण्टी गिरफतार

जयपुर l श्री प्रहलाद सिंह कृष्णियों आईपीएस, पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि कार्यालय महानिर्देशक पुलिस जयपुर राजस्थान के आदेशानुसार स्टैण्डिंग वारण्टीयों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री अवनीश कुमार शर्मा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के सुपरविजन में श्री रामनिवास विश्नोई, आरपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त सागानेर जयपुर पूर्व के निर्देशन में श्री कैलाश मीना उ०नि० आई / सी थानाधिकारी रामनगरिया जयपुर पूर्व के नेतृत्व में श्री राकेश कुमार कानि 6515, श्री धर्मसिंह कानि 4224, की टीम द्वारा 01 साल से फरार स्थाई वारण्टी श्री विक्रम मीना पुत्र स्व. श्री हनुमान सहाय जाति मीना उम्र 22 साल निवासी मलारना पुलिस थाना सदर दौसा को गिरफतार किया गया। वारण्टी विक्रम मीना को आज दिनांक 09.05.2022 को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जिसे श्रीमान मजिस्ट्रेट साहब ने जेसी के आदेश फरमाये।