डकैती में पीड़ीत परिवार के चार मोबाईल फोन, एक टेबलेट एवं डकैतों के तीन मोबाइल जप्त

डकैती में पीड़ीत परिवार के चार मोबाईल फोन, एक टेबलेट एवं डकैतों के तीन मोबाइल जप्त

जयपुर । पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना करणी विहार पर दिनांक 03.05.2022 को परिवादी श्री मैथिली शरण शर्मा निवासी मोहित फार्म भैरव नगर द्रोणपुरी रोड़ पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम ने उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की कि में अपने फार्म हाउस में बने मकान में मेरी पत्नि श्रीमती मंजू शर्मा, मेरा पुत्र मोहित, पुत्री डॉ० मोनिका (मय नवजात पुत्री) रहते है। फार्म के गेट के पास मैने कमरे बनवा रखे है जिसमें नौकर रहते हैं। करीब डेढ़ माह पूर्व मैने घर व फार्म हाउस की देखभाल हेतु नेपाल के रहने वाले अनिल, रूद्र उनकी पत्नियां श्रीमती लक्ष्मी, संध्या को हमारे 5 नौकर जिनको पूर्व नौकर दिनेश के बहनोई हरीश की जानकारी से काम पर रखा था जो हमारे फार्म हाउस व घर में काम करते थे। दिनांक 02.05.2022 को शाम के समय 8 बजे मैं व एक मेरा पुत्र नीचे कमरे में बैठे थे अचानक एक घरेलू नौकर केंद्र आया उसने कहा कोई मिलने आया है और उसके पीछे ही 6-7 व्यक्ति हाथ में चाकू लिये कमरे में घुस कर मुझसे व मेरे पुत्र मोहित के साथ मारपीट कर हमारे हाथ पैर बांध दिये और हाथों व मुंह पर टेप लगा दी मारपीट के दौरान मेरे पुत्र के सिर पर दो बार बरछी से हमला करने पर मेरे द्वारा मेरे पुत्र को बचाने पर मेरे हाथ की उंगलियां कटी थी व मेरे पुत्र के कान पर चोट आई। करीब 3 घंटे तक उक्त व्यक्तियों ने पूरे मकान की आलमारियों बैग व बक्सों के ताले तोड़कर सामान बिखेर दिया। करीब 3 घंटे बाद उन लोगों के जाने के बाद देखा तो मकान में नीचे के बैडरूम में मेरी पत्नि व पुत्री के हाथ पैर बधे हुए थे प्रथम मंजिल पर रखे एक ट्रॉली बैग व एक छोटा बैग में लूट का सामान सोना चांदी के जेवरात व बर्तन वह लोग लूट कर ले गये। आदि पर अभियोग संख्या 219 / 2022 धारा 459, 342, 395 397, 120बी आईपीसी में पंजिबद्ध कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।‌ प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये l

अति० पुलिस उपायुक्त श्री रामसिंह शेखावत के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त वैशाली नगर आलोक कुमार के नेतृत्व मे थानाधिकारी लिस थाना करणी विहार श्री जयसिंह बसेरा, थानाधिकारी श्री हीरालाल पुलिस थाना वैशाली नगर, थानाधिकारी भांकरोटा श्री रविन्द्र सिंह, श्री गुरू भूपेन्द्र सिंह पुलिस निरीक्षक जिला विशेष शाखा, श्री राजेश कुमार एस आई व श्री ओमवीर सिंह एस आई पुलिस थाना वैशाली नगर, श्री सुल्तान सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना बनीपार्क, श्री रामलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना कालवाड़, श्री सागर कड़वा कानि०, श्री लालाराम हैड कानि०, कानि० श्री रामावतार श्री रोहिताश कानि०, बाबुलाल कानि० 7634, कानि० श्री यशवीर, कानि० श्री बीरबल, श्री कमलेश कानि० पुलिस थाना करणी विहार कानि0 श्री सुरेन्द्र कुमार 9049 व कानि0 श्री देवेन्द्र कुमार 9111, श्री मोहनलाल कानि० पुलिस थाना वैशाली नगर व श्री बलराम हैड कानि० व कानि0 श्री राकेश पुलिस थाना झोटवाड़ा, श्री प्रवीण, श्री मनेन्द्र श्री भरत, श्री रामेश्वर, श्री हरीराम, श्री सुनील हैड कानि०, कृष्ण कुमार कानि०, श्री प्रकाश हैड कानि०, श्री राजेन्द्र कानि० जिला विशेष शाखा व श्री शेर सिंह कानि० श्री मन्नालाल कानि०, श्री जयविन्द्र कानि० पुलिस थाना कालवाड, श्री रणवीर हैड कानि० पुलिस थाना चित्रकूट व श्री दिनेश कानि. 10957 ( कार्यालय पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम तकनीकी सहायता) की एक टीम बनाई गई।

डकैती की योजना : डकैती की वारदात का मास्टर माईन्ड रणजीत थापा पुत्र श्री मान बहादुर उम्र 38 वर्ष जाति हिन्दू निवासी ग्राम देवरिया वार्ड नं0 07 थाना जीपरका जिला कैलाली नेपाल है इसके पड़ौस में हरीश नामक व्यक्ति रहता है जिससे इसकी दोस्ती थी हरीश जयपुर में करीब 10 वर्ष से रहकर लोगों के घरों में नेपाली नौकर उपलब्ध कराने का काम करता है। मार्च के शुरू में रणजीत सिंह थापा व हरीश दोनो नेपाल में मिले जहा थापा ने जयपुर में बड़ी वारदात को अन्जाम देकर भारी धनराशि की लूट करने के लिये प्रस्ताव रखा। इस पर हरीश ने कहा कि इसकी तैयारी के लिये मेरे को कुछ रूपयों की आवश्यकता रहेगी इस पर थापा ने हरीश को 40000 रूपये एडवांस दिये। इस योजना के क्रम में हरीश ने थापा को बताया कि पीड़ीत परिवार के घर पर पूर्व में मेरा साला दिनेश 2019 में नौकर रहा है और मेरी पत्नी संगीता भी लॉकडाउन के समय 2020 में नौकर रही है। घर में वृद्ध दम्पति है तथा करीब 10 करोड़ के आसपास रूपये तथा करोड़ों के जेवरात व सोना चादी मिलने की पूर्ण संभावना है। इस योजना के क्रियान्वयन के लिये हरीश ने अपने परिचित रूद्र उसकी पत्नी संध्या व अनिल उसकी पत्नी लक्ष्मी को मार्च के अंतिम सप्ताह में पीड़ित परिवार के घर में नौकर रखवाये।

डकैती में शामिल डकैत - डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिये डकतों व गाड़ियों की व्यवस्था का जिम्मा रणजीत सिंह थापा ने लिया जिसमें उसे अपने परिचित व साथी नेपाल निवासी एस डी संतोष, तपेन्द्र आर डी ठाकुर, नारायण जो नेपाल में ही निवास करते थे को शामिल किया तथा अपने परिचित नेपाल निवासी जो भारत में रहकर कार्य कर रहे थे आर जे सिंह (दिल्ली) संजित (गुड़गांव) को शामिल किया तथा नेपाल निवासी गणेश व तुलासिंह जो कुंडली (सोनीपत) में रहकर कुडली सोनीपत से नेपाल तक सवारियों में गाड़ी चलाने का काम करते हैं को शामिल किया हरीश ने अपने साथ अपनी दोनों पत्नियों संगीता व गोमा तथा अपने साले दिनेश को इस योजना में शामिल किया हरीश उसकी दोनों पत्नियां व साला दिनेश जयपुर में ही झोटवाड़ा में रह रहे थे हरीश स्वयं का नेपाल आना जाना रहता था।