अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 970 ग्राम के साथ एक मुल्जिम गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 970 ग्राम के साथ एक मुल्जिम गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्त महोदया जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तौमर आई.पी.एस. ने बताया कि पुलिस मुख्यालय राजस्थान जयपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन के संबंध में मिल रही शिकायतो पर कार्यवाही व अपराधियो की धरपकड हेतु जिला जयपुर पश्चिम के सभी थानाधिकारियो को विशेष दिशानिर्देश दिये गये थे जिसकी पालना मे कल दिनांक 11-04-2022 को देर सांयकाल श्री रामपाल उप निरीक्षक थाना चौमू द्वारा मुखबीर खास की इत्तला पर सामोद रोड सर्विस लाईन एन.एच.52 चौमू से एक शक्स मूलचन्द सैनी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल वजन 970 ग्राम जब्त कर मुल्जिम मूलचन्द सैनी को हस्बकायदा गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना चौमू पर अभियोग संख्या 238/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट मे पंजीबद्ध कर अनुसंधान जारी है। 2. गठित टीम व टीम द्वारा किये गये प्रयास:- अवैध मादक पदार्थो के परिवहन व बिक्री की रोकथाम तथा अपराधियो की धरपकड हेतु पुलिस मुख्यालय राजस्थान की तर्ज पर अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस आयुक्तालय जयपुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत शिकायतो की रोकथाम व अपराधियो की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्री रामसिहं शेखावत व सहायक पुलिस आयुक्त वृत चौमू श्री राजेन्द्र सिहं निर्वाण को विशेष दिशानिर्देश दिये गये जिनके निर्देशन पर थानाधिकारी चौमू श्री हेमराज पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे श्रीरामपाल एस.आई., स्पेशल टीम के श्री रामसिहं हैड कानि. 720 व श्री राकेश कुमार हैड कानि. 2039 तथा श्रीपूर्णमल हैड कानि. 976 व श्री कैलाश चन्द कानि. 7309 व श्री रामचन्द्र कानि. 5937 की एक विशेष टीम गठित कर टीम को प्रभावी कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये। निर्देशन की पालना मे श्री रामपाल उपनिरीक्षक के नेतृत्व मे गठित टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये कल दिनांक 11-04-2022 को दे सायंकाल मुल्जिम मूलचन्द सैनी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना हाजा के स्पेशल टीम के सदस्यो की विशेष भूमिका रही। मुल्जिम मूलचन्द सैनी से अवैध मादक पदार्थ गांजा को अपने कब्जे मे रखने, खरीदने व बेचने के संबंध मे गहनता से अनुसंधान जारी है।

3. गिरफ्तार शुदा मुल्जिमा का विवरण:-

मूलचन्द सैनी पुत्र श्री प्रभातीलाल सैनी, जाति माली, उम्र 50 साल निवासी गोशाला के सामने बगीची उदयपुरवाटी पुलिस थाना उदयपुरवाटी जिला झुन्झुनु हाल किरायेदार खेतान अस्पताल के पीछे, विजयबाडी, पथ नं. 7 मुरलीपुरा जयपुर।

4. बरामदगी:- मुल्जिम के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा 970 ग्राम ग्राम जब्त किया गया व वारदात मे काम मे लिया गया वाहन मोटरसाईकिल जब्त करने मे सफलता प्राप्त की।

5. ईनाम की घोषणा:- टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारियो को उनके द्वारा किये गये इस सराहनीय कार्य के लिए पृथक से ईनाम दिये जाने की घोषणा की जावेगी।