पुलिस थाना भांकरोटा द्वारा विभिन्न मामलों में 2 मुल्जिम तथा एक महिला मुल्जिम को किया गिरफतार

जयपुर l जयपुर पश्चिम पुलिस आयुक्तालय जयपुर। पुलिस थाना भांकरोटा द्वारा विभिन्न मामलों में 2 मुल्जिम तथा एक महिला मुल्जिम को किया गया गिरफतार, मुल्जिम राजेन्द्र चौधरी उर्फ राजू चौधरी से घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन, तथा चोरी गया ए०सी० का एक कम्प्रेशर, एक स्प्रिट, तांबे के दो पाईप, एक रिमोट किया बरामद l
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम श्रीमती ऋचा तोमर आई०पी०एस० ने बताया कि जयपुर शहर में रात्री में हो रही चोरीयां व अवैध शराब बेचने वालों अंकुश लगाने हेतु श्री रामसिंह शेखावत अतिo पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के निर्देशन में श्री देवेन्द्र सिंह सहायक पुलिस आयुक्त बगरू के सुपरविजन में श्री रविन्द्र प्रताप सिंह थानाधिकारी भांकरोटा के नेतृत्व में छगन लाल उ०नि०, छोटूराम हैड कानि, सुभाष चन्द हैड कानि तथा कानि० नीरू पाण्डे, महेन्द्र कुमार, बाबूलाल बजरंग लाल की एक विशेष टीम का गठन किया गया था। गठीत टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये विभिन्न मामलों में 2 मुल्जिम तथा एक महिला मुल्जिम को गिरफतार किया गया।
घटना - 1
परिवादी श्री बाबूलाल गरेड पुत्र श्री महावीर प्रसाद जाति जाट उम्र 36 साल निवासी बिहारीपुरा, चौमू, जयपुर हाल- 189. गणेश विहार 20 बिंदायका पुलिस चौकी के पीछे, जयपुर ने दिनांक 4.5.22 को दर्ज करवाया कि मेरा बिंदायका पुलिस चौकी के पीछे गणेश नगर - 20 कॉलोनी में प्लांट है। मैं दिनांक 2 मई 2022 को गांव में शादी समारोह में गया हुआ था 3 तारीख की रात को चोरों सूने मकान का फायदा उठाकर दीवार फांदकर प्लांट में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर एसी कम्प्रेशर स्प्रिंट एसी को अज्ञात चोर चुरा ले गए। आदि रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 285 / 22 धारा 457 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। गठित टीम द्वारा आसूचना प्राप्त की गई तथा घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किये जाकर मुल्जिम राजेन्द्र चौधरी उर्फ राजू चौधरी पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति जाट उम्र 28 साल निवासी सामली ढाणी निमेड़ा थाना भांकरोटा जयपुर को दस्तेयाब किया जाकर पुछताछ की गई । मुल्जिम द्वारा दिनांक 2 व 3 मई की देर रात्री में परिवादी के मकान का ताला तोड़कर ए०सी० के कम्प्रेशर स्प्रीट, एसी गैस के तांबे के पाईप तथा रिमोट को चोरी कर स्वयं की पिकअप वाहन नम्बर आर जे 14 जीजे 6999 में डालकर ले गया। मुल्जिम राजेन्द्र उर्फ राजु से घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन नम्बर आर जे 14 जीजे 6999 को जन्त किया गया है तथा प्रकरण हाजा का माल मशरूका ए०सी० के कम्प्रेशर, स्प्रीट, एसी गैस के तांबे के पाईप तथा रिमोट को बरामद किया जाकर मुल्जिम से अनुसंधान किया गया।
मुल्जिम को पेश न्यायालय किया गया हैं जहां से मुल्जिम को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया
हैं।
घटना -2
दिनांक 19.4.2022 को मुखबीर खास की सूचना की प्राप्त हुई कि एक महिला श्रीमती हीना सासी अवैध शराब की बिक्री मूर्तिकार कोलोनी में कर रही हैं जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मुलिजमा श्रीमती हीना सांसी अवैध शराब के प्लास्टिक के कटटे को खाली प्लाट की दिवार के पास पटक कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गई जिस पर अवैध देशी शराब घुमर के 58 पच्चों को जब्त किया जाकर मुकदमा नम्बर 253 / 22 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम के दर्ज किया गया मुल्जिमा श्रीमती हिना सांसी पत्नी श्री गिर्राज जाति सांसी उम्र 28 साल निवासी मकान नम्बर 115 मुर्तिकार कालोनी सिवांर मोड थाना भांकरोटा जयपुर को आज दिनांक 6.5.2022 को गिरफतार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया हैं।
घटना -3
दिनांक 19.4.2022 को मुखबीर खास की सूचना की प्राप्त हुई कि एक गन्या उर्फ प्रेमानारायण मीणा रोड नम्बर 5 रिको एरिया बिन्दायका में अवैध शराब की बिक्री कर रहा है जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गन्या उर्फ प्रेमनारायण अवैध शराब के प्लास्टिक के कटटे को खाली प्लाट की दिवार के पास पटक कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गई जिस पर अवैध देशी शराब के 57 पच्चों को जब्त किया जाकर मुकदमा नम्बर 254 / 22 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम के दर्ज किया गया। मुल्जिमा गन्या उर्फ प्रेमनारायण पुत्र जोरू राम मीणा निवासी मीणों की ढाणी सिवांर मोड थाना भांकरोटा जयपुर को आज दिनांक 6.5.2022 को गिरफतार किया जाकर पेश न्यायालय किया गया न्यायालय द्वारा मुल्जिम को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया।
2/3
गिरफतार मुल्जिमान
1. राजेन्द्र चौधरी उर्फ राजू चौधरी पुत्र श्री हनुमान सहाय जाति जाट उम्र 28 साल निवासी सामली ढाणी निमेडा थाना भांकरोटा जयपुर 2. श्रीमती हिना सांसी पत्नी श्री गिर्राज जाति सासी उम्र 28 साल निवासी मकान नम्बर 115 मुर्तिकार
कोलोनी सिवार मोड थाना भांकरोटा जयपुर
3. गन्या उर्फ प्रेमनारायण पुत्र जोरू राम मीणा निवासी मीणों की ढाणी सिवार मोड थाना भांकरोटा
जयपुर
बरामद किया गया माल
1. मुकदमा नम्बर 285 / 22 धारा 457.380 भादस में ए०सी० का एक कम्प्रेशर एक एसी का स्प्रीट, एसी गैस के ताम्बे के पाईप दो एक रिमोट तथा घटना में प्रयुक्त एक पिकअप वाहन नम्बर आर जे 14 जीजे 6999 जब्त किये गये। 2. मुकदमा नम्बर 253 / 22 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम में अवैध देशी शराब घुमर
के 58 पव्वे जब्त किये गये।
3. मुकदमा नम्बर 254 / 22 धारा 19 / 54 आबकारी अधिनियम में अवैध देशी शराब के 57 पव्वें जब्त किये गये।