श्याम मंदिर में भरा मेला हजारों श्रद्धालुओं ने किए मंदिर में दर्शन मनोकामना मांगी
निर्जला एकादशी पर बाबा श्याम के द्वार पर लगाई हाजिरी
बस्सी। क्षेत्र के लालावाला मोड़ भूड़ला श्याम मंदिर में एकादशी के पर्व पर फूल बंगले से आकर्षक झांकी सजाई गई ।
इस दौरान मंदिर के पुजारी नारायण दास महाराज के द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करके आरती की गई ।
इस मौके पर कलाकारों द्वारा रंगारंग भजनों का कार्यक्रम किया गया व श्रद्धालु रंगारंग भजनों का आनंद लेते हुए नाचते गाते हुए नजर आए ।श्याम मंदिर में श्याम भक्तों के कार्यकर्ताओं के द्वारा नींबू शिकंजी शरबत मिलक्रोज आदि की व्यवस्था की गई। काफी दूरदराज से श्याम मंदिर में पदयात्रा आई।
इस मौके पर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह दिखाई दिया।
इस दौरान मिडियाकर्मी योगेश कुमार गुप्ता का महाराज के द्वारा माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया।