श्री प्रेम चंद कुंडारा का हुआ स्वर्गवास 

श्री प्रेम चंद कुंडारा का हुआ स्वर्गवास 

निहाल दैनिक समाचार  / NDNEWS24X7

तीये की बैठक

अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है की हमारे पूजनीय पिताजी श्री प्रेम चंद कुंडारा

(रिटायर्ड - इंडियन बैंक, अजमेर) निवासी अजमेर राजस्थान का दिनांक 03 जुलाई 2022 को प्रातः 8 बजे देवलोकगमन हो गया जिनकी तीये की बैठक दिनांक 05/07/2022 : को सायं 5:00 से 6:00 बजे पणिहारी विला, धाननाड़ी रोड, भजन गंज, अजमेर पर रखी गई है। शोकाकुलः दिनेश कुंडारा (भाई), गिरीश कुंडारा (पुत्र), जतिन कुंडारा-प्रीति कुंडारा (पुत्र-पुत्रवधू), निखिल कुंडारा (पुत्र), दीपक कुंडारा (भतीजा), रूपेश कुंडारा (भतीजा) एवम समस्त कुंडारा परिवार।