हीरालाल जी का हुआ स्वर्गवास

निहाल दैनिक समाचार / NDNEWS24X7
!! तीये की बैठक !!
अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि हमारे पूजनीय श्री हीरालाल पुत्र स्व. श्री रामलाल (धन्ना खलीफा) का स्वर्गवास दिनांक 03.07.2022 को हो गया है। जिनका उठावना दिनांक 05.07.2022, मंगलवार को सायं 5.30 से 6.00 बजे तक खण्डेलवाल धर्मशाला, सत्यनारायण मंदिर के पीछे, श्री नगर रोड, अजमेर पर रखा गया है।
शोकाकुल: मीरा वर्मा (धर्मपत्नी छोटे भाई स्व. रतनलाल), हरीकिशन तरूणा, सुधीर मोली मौल श्री, सुनील - लीना, मुकुल- गरिमा (पुत्र-पुत्रवधू), सुरेन्द्र, चन्दन सिंह (पूर्व पार्षद) (पुत्र), मधुबाला राजकुमार, प्रेमलता स्व. राजेन्द्र कुमार, सुनित स्व. बुद्ध प्रकाश (पुत्री-दामाद), सीमा, इन्द्रा, उर्मिला, अनिता (पुत्री), मनन, भुवन, दक्ष, विवान (पौत्र), नम्रता, मृणाल (दोहिती), टीना, अनिर्वा, हितिका (पौत्री) एवं समस्त सहवालिया परिवार। मो. 8079057740, 9829890190, 9928021124 फर्म एच. एस. पैराडाईज, गुलाब बाड़ी, अजमेर
+