एन.एस.यु.आई., निम्बाहेड़ा द्वारा प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने को लेकर उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा

निहाल दैनिक समाचार
14 सितम्बर 2022
रिपोर्टर कालूराम कुमावत
निम्बाहेड़ा 13 /09/2022 नगर के स्थानीय महाविद्यालय में मंगलवार को एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा ने प्रथम वर्ष कला में सेक्शन बढ़ाने को लेकर उच्च शिक्षा आयुक्त के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौपा।
छात्र संघ अध्यक्ष पंकज शर्मा ने बताया की राजकीय महाविद्यालय, निम्बाहेड़ा 1977 में कला संकाय के साथ आरम्भ हुआ जिसने प्रगति करते हुए आज स्नातक स्तर पर बी.ए., बी.कॉम तथा बीएस.सी. (गणित एवं जीव विज्ञान) एवं स्नातकोत्तर स्तर पर चार विषयों (हिन्दी, इतिहास, राजनीति विज्ञान व समाजशास्त्र) में एम. ए. कोर्सेज संचालित हो रहें है, लेकिन बी.ए. में अभी भी केवल तीन सेक्शन ही स्वीकृत है। एन.एस.यु.आई इकाई निम्बाहेडा मांग है कि बी.ए. दो सेक्शन और स्वीकृत किये जाये। महाविद्यालय 1977 से संचालित है लेकिन अभी भी बी.ए. केवल तीन सेक्शन ही स्वीकृत है। महाविद्यालय में बी.ए. प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु पिछले 10 वर्षो से एक हजार से अधिक आवेदन आते है और पिछले पांच वर्षों से भी अधिक समय से 1300 से 1500 तक आवेदन पत्र प्राप्त होते है। (स्वीकृत सीट के लगभग पांच गुना) जबकि केवल 240 (वृद्धि सहित 300 ) का प्रवेश हो पाता है, 1000 से अधिक विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते है। 3. महाविद्यालय में लगभग 60 प्रतिशत छात्रऐं प्रवेश लेती है तथा अधिकतर छात्राएँ भी प्रवेश से वंचित रह जाती है। चूंकि इस उपखण्ड स्तर पर कन्या महाविद्यालय भी नहीं है इसलिए उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में परेशानी आती है। बी.ए. में सात विषय (हिन्दी साहित्य, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल एवं सुर्द) स्वीकृत है। 5. एम.ए. के चार कोर्सेज संचालित है (240 सीट) जिसमें स्नातक से फिडिंग होती है जबकि बी. ए. केवल तीन सेक्शन की स्वीकृत है। बी.ए. में 02 नये सेक्शन स्वीकृत कर कुल 05 सेक्शन की स्वीकृति की मांग लेकर आज एन एस यु आई इकाई निम्बाहेड़ा द्वारा ज्ञापन सौपा।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष रोमिल चैधरी, नगर अध्यक्ष विशाल वर्मा, छात्र संघ प्रत्याशी अनिल मेघवाल, छात्र नेता दीपक धाकड़, आयुष शर्मा, मोहित बैरवा,कमल सोनी, राजेश चारण, आदित्य पहडिया,विक्रम नाथ, रोहित धाकड़, प्रवीण धाकड़, दिलीप मीणा विशाल सोनी, लेखराज गायरी, अर्जुन गायरी एवं गौरव शर्मा उपस्थित थे।