सिलिकोसिस रोकथाम के प्रभावी प्रयास ।श्रम विभाग कार्यालय
चितौडगढ 16 दिसम्बर राज्य के श्रम आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सिलिकोसिस रोग के रोकथाम, बचाव,नियंत्रण, तथा श्रमिकों में इस बाबत जागरूकता हेतु
सिलिकोसिस रोकथाम के प्रभावी प्रयास ।श्रम विभाग कार्यालय
पर हूई बैठक।
चितौडगढ 16 दिसम्बर राज्य के श्रम आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार सिलिकोसिस रोग के रोकथाम, बचाव,नियंत्रण, तथा श्रमिकों में इस बाबत जागरूकता हेतु
श्रम विभाग के उपश्रम आयुक्त कार्यालय चित्तौड़गढ़ पर बैठक का आयोजन आज 16 दिसंबर को 11:00 बजे किया गया । मार्बल सॅघ पदाधिकारीगन तथा विभिन्न श्रमिक सॅगठनों के , विभिन्न एन जी ओ पदाधिकारीगन के साथ बैठक के दोरान जिले उप श्रम आयुक्त नवल राम डांगी ने बताया कि सिलिकोसिस रोकथाम, सुरक्षा नियमों के प्रभावी अनू पालना के संबंध में विभिन्न बिंदुओं के बारे में आमजन में सिलिकोसिस मार्बल घिसाई चिराई उद्योग मकान निर्माण का कार्य करने वाले मजदूरों में जागरूकता लाने हेतु जानकारी दी गई । मार्बल सॅघ से गोपाल ओझा, श्रमिक सॅघठनो के पदाधिकारीगन महेश धूत, शान्ति लाल त्रिवेदी, रावतभाटा से जय सिह, विमल चॅद जेन, हनीफ मोहम्मद मंसूरी, पवन जैन, हेमराज अली, मदन लाल खटीक, रतन लाल शर्मा, एन जी ओ से मदन गिरी गोस्वामी, तथा प्रयास संस्थान से रामेश्वर लाल शर्मा, अंकुश शर्मा, आदि की उपस्थित रहे। विभाग के उप श्रम आयुक्त नवल राम डाॅगी ने सिलिकोसिस रोग, इससे बचाव, सावधानी तथा सरकार की योजनाओ से सभी को अवगत कराते हूऐ जानकरी प्रदान की।
विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि पत्थर घिसाई चिराई जैसे कार्य करते वक्त मजदूर को सुरक्षा उपकरणों का उपयोग धूल मिट्टी करण से बचाव का मास्क, मुंह पर कपड़े रखना तथा विशेष ध्यान रखने पर जागरूकता होना आवश्यक है।उप श्रम आयुक्त ने बताया कि बचाव के लिए जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है, ज्ञात हो कि जो कोई मजदूर फैक्ट्री में उद्योगों में तथा खनन में कार्य करते हैं या मार्बल व्यवसाय से संबंधित कार्य करते हैं कार्य करने के दौरान उनके मुंह और नाक के द्वारा मिट्टी का शरीर में प्रवेश करना ही सिलिकोसिस रोग का है।सावधानी के लिए मजदूर लोग अपने मुंह पर कार्य करने के दौरान कपड़ा रखें तथा बीमारी के लक्षण जैसा होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलकर जांच कराएं ।अपना श्रमिक पंजीयन कराकर रखें ताकि ऑनलाइन आवेदन करा करके समय समय पर योजना का लाभ उठा सकें। ज्ञात हो कि सिलिकोसिस बीमारी रोक पाए जाने पर प्रमाण पत्र के बाद श्रमिक को इलाज के लिए तीन लाख तथा इलाज के दौरान मृत्यु हो जाने पर दो लाख की सहायता तथा विधवा को पेंशन एवं बच्चों को पालना से जोड़े जाने के राज्य सरकार के प्रावधान है।
इस बाबत वर्तमान में नोडल विभाग सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग है।
विभिन्न पदाधिकारीगन ने सवाल जबाब कर महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करने के साथ ही अपने बहतरीन सुझाव प्रदान किये।
ज्ञात हो कि राज्य के श्रम आयुक्त महोदय ने आदेश जारी कर सिलिकोसिस रोग मुक्त राजस्थान , विशेष कार्य योजना तेयार करवा कर अनुपालना कराई जा रही है तथा प्रगति से परतिदिन रिपोरट ली जा रही है। हर तरफ तहसील स्तर तक भी अभियान चलाया जा रहा है ताकि मजदूर वर्ग सिलिकोसिस रोग से वाकीफ होकर बचाव, नियंत्रण, तथा जागरूक हों।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासन अधिकारी
चितौडगढ