शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
निहाल दैनिक समाचार पत्र के साथ आइए हम आपको बताते हैं दिन भर की देश और राज्यों की महत्वपूर्ण खबरें बने रहिए ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़ के साथ

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
????
*============================*
*1* मेघालय: पीएम ने कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन, बोले- अब विवादों का बॉर्डर नहीं, विकास का कॉरिडोर है
*2* 8 सालों में हमने नॉर्थ ईस्ट के विकास के रास्ते में आने वाली रुकावटों को रेड कार्ड दिखा दिया, मेघालय में बोले पीएम मोदी
*3* LAC हो या LoC, हर हालात से निपटने को तैयार; चीन-पाकिस्तान को भारत का संदेश
*4* समुद्र में बढ़ी नौसेना की ताकत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नौसेना को सौंपा INS मोरमुगाओ.
*5* रक्षा मंत्रालय की समीक्षा रिपोर्ट- एलएसी-एलओसी पर सेना की कड़ी नजर, तैयारी भी पूरी
*6* 'विवेकानंद फाउंडेशन के चीन से क्या रिश्ते है'. कांग्रेस का भारत-चीन विवाद पर बीजेपी पर हमला
*7* जेपी नड्डा ने कहा, चीनी दूतावास ने राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया फंड इसलिए चीन की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी !
*8* Made in China को लेकर बढ़ा गुस्सा, व्यापारियों ने सरकार से की ये मांग,व्यापारिक संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को इस मामले से अवगत कराया है. इसके साथ आयात और ई-कॉमर्स नीति में बदलाव की अपील की है.
*9* चीनी सैनिकों के साथ भारतीय सेना की झड़प को लेकर देश में गुस्से का माहौल है. इसका असर अब चीन से आने वाले सामानों पर भी देखने को मिल रहा है. दरअसल सीमा विवाद को लेकर देशवासियों में नाराजगी देखने को मिल रही है,ऐसे में चीनी सामानों का बहिष्कार किया जाने लगा है. इसका सीधा असर व्यापार पर दिखाई देने लगा है.
*10* देश के लिए सर कटाना मंजूर, बंद हो चीन से व्यापार, AAP राष्ट्रीय परिषद की बैठक में अरविंद केजरीवाल ने चीनी सामान का किया बहिष्कार, बोले- स्वदेशी लूंगा, चाहे देनी पड़े दोगुनी कीमत
*11* भगवान ने देश ठीक करने के लिए AAP को बनाया, हर आदमी को बनाना चाहता हूं अमीर' पार्टी बैठक में बोले अरविंद केजरीवाल
*12* महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद को नजरअंदाज कर रहे PM मोदी, सामना में संजय राउत ने उठाए सवाल
*13* 'हमारा CM कैसा हो, सचिन पायलट जैसा हो...' राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में फिर लगे नारे
*14* भारत जोड़ो यात्रा में नारेबाजी के क्या हैं मायने, सचिन पायलट ने राहुल गांधी को दिया बड़ा संकेत
*15* 15 साल में घट गईं BJP की 37% सीटें, क्या MP के विजय रुपाणी बनेंगे शिवराज सिंह चौहान?
*16* हार्ट अटैक से हो रही मौतों को लेकर डॉक्टरों ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कोरोना से हो सकता है संबंध
*17* देश में इन दिनों अचानक दिल का दौरा पड़ने से मौत होने के काफी मामले सामने आ रहे हैं. कभी पार्टी में डांस करते, कभी खेलते हुए, तो कभी जिम करते हुए अचानक हार्ट अटैक आता है और शख्स की मौत हो जाती है. हर उम्र के लोग इस स्थिति से गुजर रहे हैं.
*18* Income Tax से सरकार की जबरदस्त कमाई, 26 प्रतिशत बढ़ा टेक्स कलेक्शन,भारत सरकार का प्रत्यक्ष कर कलेक्शन चालू वित्त वर्ष (FY 2022-23) में जबरदस्त बढ़ा है. प्रत्यक्ष कर में मुख्यत: आयकर और कॉरपोरेट कर शामिल होते हैं.
*19* नए साल के पहले सप्ताह में खुलेगा खाटू श्यामजी मंदिर, दर्शन मार्ग सहित सड़कों को चौड़ा करने का काम हुआ 50 फीसदी पुरा
*20* खरमास के समापन के साथ शुरू हो जाएंगे मांगलिक कार्य,16 जनवरी से मार्च तक के खुब है विवाह के शुभ मुहूर्त
*21* भारत ने बांग्लादेश को 188 रन से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई
*22* फीफा फुटबॉल वर्ल्डकप : फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला आज, धड़कनें हुई तेज
*==============================*