सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किसन लाल जेदिया ने ली विभिन्न विभागो के साथ बैठक, दिये आवश्यक निर्देश।

सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष राजस्थान जयपुर किसन लाल जेदिया की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 दिसंबर को जिला कलेक्टर के समिति कक्ष में विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं एवं सफाई कर्मचारी सॅगठनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।   

सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किसन लाल जेदिया ने ली विभिन्न विभागो के साथ बैठक, दिये आवश्यक निर्देश।

सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष किसन लाल जेदिया ने ली विभिन्न विभागो के साथ बैठक, दिये आवश्यक निर्देश।

चितौडगढ 26 दिसम्बर 

                          सफाई कर्मचारी आयोग अध्यक्ष राजस्थान जयपुर किसन लाल जेदिया की अध्यक्षता में आज दिनांक 26 दिसंबर को जिला कलेक्टर के समिति कक्ष में विभिन्न विभागों तथा संस्थाओं एवं सफाई कर्मचारी सॅगठनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेकर आवश्यक निर्देश प्रदान किए। 

 

   बैठक में उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन तथा अनेकों विषयों पर समाज कल्याण विभाग की योजनाओं में छात्रावास, छात्रवृत्ति का वितरण तथा पालनहार योजना एवं अनुसूचित

 वित्त आयोग निगम में प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की। पेसा वित आयोग से आ रहा है वह किस फंड में जा रहा है, कहां खर्च हो रहा है? कहां काम आ रहा है पर समीक्षा की गई ।रोजगार के लिए सफाई कर्मचारियों के लिए क्या व्यवस्था ह? जिले में कैंप लगाकर सफाई कर्मचारी वर्ग के उत्थान और विकास के लिए खास तौर से शिक्षा में जागरूकता लाने पर बल दिया जाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए, जितने लोग आवेदन करें उन सब को लाभ दिया जाना है। इस दौरान पार्षद विजय चोहान, उप खॅड अधिकारी रामचंद्र खटीक, जिला परिषद मुख्य कार्य कारी अधिकारी राजेंद्र पुरोहित , सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग अधिकारी विकाश खटीक, नारायण लाल मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी प्रमोद दशोरा, श्रम विभाग से अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। जिले में राजकीय सांवलिया चिकित्सालय में सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था में न्यूनतम वेतन दिए जाने, नही दिये जानने पर क्या कार्यवाही की जाती हे,श्रम विभाग अधिकारी से जानकरी लेते हूऐ नियमित निरीक्षण के निर्देश दिये। सी एम एच ओ से भी इस बाबत जानकारी चाही गई। उन्होंने बताया नियमानुसार मजदूरी नहीं मिलने पर श्रम विभाग निरीक्षण करें , न्यूनतम मजदूरी जहां कहीं भी नहीं मिल रही हों ,न्यूनतम मजदूरी दिलाने के लिए पक्का पुख्ता कारगर कदम उठाए। उन्होंने बताया विद्यालयों में सफाई व्यवस्था पर भी जानकारी ली। सफाई कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन कम जहां कहीं भी मिल रहा है उनके चालान पेश करके न्यायालय में पेश कर नियोजन के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाए , ।स्वच्छ भारत मिशन पर भी उन्होंने जानकारी ली। बैठक में एसडीओ रामचन्द्र खटीक एवं मुख्य कार्य कारी अधिकारी जिला परिषद राजेंद्र पुरोहित ने भी अपने सुझाव दिये, तथा जानकारी उपलब्ध कराई। गांव में तथा शहरों में एक एक सामुदायिक भवन, सफाई करने वाले समज के लिए होने पर बल दिया। इस दौरान सूचना जनसंपर्क विभाग से सहायक निदेशक टी आर कंडारा तथा जिले के अनेकों अधिकारियों एवं सफाई कर्मचारी सॅगठनों के पदाधिकारीगन , गणमान्य जन महिला पदाधिकारीगन आदि, बैठक में उपस्थित थे। समाचार। मदन सालवी ओजस्वी अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी। श्रम विभाग चित्तौड़गढ़

26-12-2022