सिलिकोसिस रोग, रोकथाम ओर बचाव जागरूकता पर होगी,
चितौडगढ 14 दिसंबर जिले में सिलिकोसिस रोग से रोकथाम, उपचार, बचाव आदि पर पत्थर उधोग ,मार्बल, पत्थर घिसाई, चिराई, से सबॅधित कार्य करने वाले मजदूरो के कार्य करने के दोरान मिट्टी के कण धूल, मुह नाक से शरीर में प्रवेश करके, जो रोग पनपता हे उसे सिलिकोसिस रोग जो कि क्षय रोग की तरह होता है, हो जाता है।
सिलिकोसिस रोग, रोकथाम ओर बचाव जागरूकता पर होगी, बैठक आज
चितौडगढ 14 दिसंबर
जिले में सिलिकोसिस रोग से रोकथाम, उपचार, बचाव आदि पर
पत्थर उधोग ,मार्बल, पत्थर घिसाई, चिराई, से सबॅधित कार्य करने वाले मजदूरो के कार्य करने के दोरान
मिट्टी के कण धूल, मुह नाक से शरीर में प्रवेश करके, जो रोग पनपता हे उसे सिलिकोसिस रोग जो कि क्षय रोग की तरह होता है, हो जाता है। श्रमिकों को इस बाबत जागरूकता, जानकारी होकर सुरक्षा , जागरूकता, बचाव, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग , बीमार होने जेसा होने पर जांच कराने, उपचार कराने, आन लाइन पॅजीयन कराकर योजनाओ का लाभ उठाने हेतु चितौडगढ में जिला मुख्यालय पर ऐक शास्त्री नगर स्थित उप श्रम आयुक्त श्रम विभाग कार्यालय पर 11बजे रखी गई बैठक में मार्बल उधोगपति सॅघ अध्यक्ष, तथा विभिन्न श्रम संगठनों के पदाधिकारीगन आदि उपस्थित होगें।
उप श्रम आयुक्त नवल राम डांगी ने अपील कर बताया कि
राज्य के श्रम आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार जिले में सभी पंचायत समिति वार भी चोखटीयों, पंचायत वार बेठकें आयोजीत की जाने की योजना तेयार की है।
विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि
जिले में सिलिकोसिस रोग के रोकथाम, बचाव, नियंत्रण, उपचार, जांच आदि पर जागरूकता लाने में हर सभॅव प्रयास किया जा रहा है।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
अतिरिक्त प्रशासन अधिकारी
चितौडगढ राजस्थान
15-12-2022