किला रोड राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ध्वजारोहण कर समस्त चिकित्सा स्टाफ कर्मियो द्वारा मनाया गया 26 जनवरी

प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ नूकुंद किल्ला रोड राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इस महान उपलक्ष में हम सब स्टाफ कर्मियों ने मिलकर डिस्पेंसरी के ऊपर तिरंगा लहराया तथा समस्त देशवासियों को तथा शहीदों को तथा हमारे फौजी भाइयों को सभी को हार्दिक शुभकामनाएं तहे दिल से बधाइयां दी

किला रोड राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ध्वजारोहण कर समस्त चिकित्सा स्टाफ कर्मियो द्वारा मनाया गया 26 जनवरी पर्व 

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

26/01/2023 चित्तौड़गढ़

प्राप्त जानकारी अनुसार डॉ नूकुंद किल्ला रोड राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने बताया कि आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के इस महान उपलक्ष में हम सब स्टाफ कर्मियों ने मिलकर डिस्पेंसरी के ऊपर तिरंगा लहराया तथा समस्त देशवासियों को तथा शहीदों को तथा हमारे फौजी भाइयों को सभी को हार्दिक शुभकामनाएं तहे दिल से बधाइयां दी

साथ ही हम सब ने इस शुभ अवसर पर यह शपथ भी ली कि जब तक हम इस पद पर विराजमान है निस्वार्थ भाव से अपना कर्म करते रहेंगे हमसे जितना बंन पड़ सके का हमेशा गरीबों के दीन दुखियों की सेवा में अपना जीवन न्योछावर कर देंगे चाहे अमीर हो या गरीब कोई भी मरीज हमारे पास आए हम हमारी ओर से सेवा में कोई कमी नहीं रखेंगे तथा सब से प्रेम से बात करेंगे और

साथ हि चिकित्सा कर्मीयो ने मिलकर यह भी फैसला लिया है कि मरीजों को दवाइयां तो देनी ही है उनका विधिवत उपचार तो करना ही है साथ ही उन्हें ऐसे भी उपाय तथा ऐसे योग आदि से भी हम जानकारी अवगत कराएंगे उनको कि किन-किन सावधानियों को रखने से वह जिंदगी में ऐसी बीमारियों की चपेट में ना आए तथा अपना जीवन सुखी और खुशहाल बिताए