विभिन्न जिला स्तरीय बैठको में, मुख्य कार्यकरी अधिकारी ने दिये निर्देश----

सतत शिक्षा एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम आदि की बैठकों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने दिए अनेकों आवश्यक निर्देश। गांवों में शौचालय की उपयोगिता, बच्चों की शिक्षा का स्तर ,तथा उजियारा पंचायत एवं सतत विकास लक्ष्यों पर गहन समीक्षा करने के दोरान , पेयजल की समस्या स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया

विभिन्न जिला बैठकों में,

मुख्य कार्याधिकारी ने दिए निर्देश----

चितौडगढ 26 संबद्धता।

  सतत शिक्षा एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम आदि की बैठकों में मुख्य कार्यकारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने दिए अनेकों आवश्यक निर्देश। गांवों में शौचालय की उपयोगिता, बच्चों की शिक्षा का स्तर ,तथा उजियारा पंचायत एवं सतत विकास लक्ष्यों पर गहन समीक्षा करने के दोरान , पेयजल की समस्या स्वच्छता अभियान पर विशेष जोर दिया, मॉनिटरिंग रखे जाने पर विशेष निर्देश दिए ।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर चर्चा के साथ ही बालिका शिक्षा को मजबूत करने, अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष नंबर भी सरकार से अलोट कराने पर चर्चा की गई। विद्यालय के पास यदि कोई नंबर लिखे जाए तो बेहतर होगा। पानी की समस्या पर जलदाय विभाग से संमीक्षा की गई। इसके साथ ही विद्यालयों में हाथ धोने और मिड डे मील की व्यवस्था कायम रखे जाने, स्वच्छता पर विशेष बल देने के निर्देश दिये। भोजन करने के दौरान जूतों को दूर रखा जाने पर भी पालना के निर्देश दिये। उनहोने बतया कि अज्ञान से ही जीवन में अंधेरा रहता है। शिक्षा के साथ में व्यवहारिक शिक्षा भी जरूरी है। उन्होंने मीटिंग होते रहने का भी महत्व को भी समझाया। उन्होंने बताया कि जहां रास्ता नहीं है गांव तक पहुंचने के लिए विधालय तक विकाश के सभी काम हों। विद्यार्थियों को किसी तरह की कोई समस्या आने जाने में नहीं हो। विकास के कार्यों का होना बहुत आवश्यक है । 15 सूत्री मीटिंग भी उन्होंने ली तथा तकनीकी शिक्षा ,आर्थिक क्रियाकलाप, और जिला उद्योग केंद्र से संबंधित , मलिन बस्तियों में सुधार तथा अल्पसंख्यक आयोग के द्वारा अल्पसंख्यक लोगों के जीवन में सुधार और छात्रावास, पुनर्वास पर भी चर्चा की गई। और छात्रावास निर्माण पर भी चर्चा की गई । जिले भर के अनेकों अधिकारियों ने इस बैठक में भाग लिया ।श्रम विभाग के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारियो मदन सालवी ओजसवी ने बताया मुख्य कार्य कारी अधिकारी राकेश पुरोहित ने अनेको निरदेश दिये।

समाचार 

मदन सालवी ओजस्वी 

अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी

चितौडगढ