क्रिकेट प्रतियोगिता का सेमीफाइनल मुकाबला धनेतकला राधे कल्ब और घोसुंडा के बीच मैच हुआ
क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मुकाबला धनेत राधे कल्ब और घोसुंडा के बीच मैच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गुर्जरगौड़ युवक संघ और महासभा पदाधिकारी नवीन जी सारथी,( राष्ट्रीय कवि) योगेश जी शर्मा आरओ, सुरेन्द्र जी गिल,पंडित विकास जी शर्मा,पंडित अनिल जी शास्त्री,विशाल जी शर्मा, अरुण जी, देवकिशन जी , ललित जी शर्मा खूंटियां आदि उपस्थित हुए
चित्तौड़गढ़ के निकटवर्ती ग्राम #धनेत_कला में #श्री_राधे_क्लब द्वारा आयोजित किया गया
#क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में धनेत रा कल्ब और घोसुंडा के बीच मैच हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय गुर्जरचौर ब्राह्मण संघ और महासभा नए जी सारथी, (राष्ट्रीय कवि) योगेश शर्मा जी आरो, सुरेंद्र जी गिल,पंडित विकास जी शर्मा , पंडित अनिल जी शास्त्री, विशाल जी शर्मा, अरुण जी, देवकिशन जी, ललित जी शर्मा खूंटियां आदि उपस्थित हुए
#अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर मैच शुरू किया गया। कार्यक्रम का संचालन भारत जोशी द्वारा किया गया प्रबंधन टीम के अशोक शर्मा, कृष्णा शर्मा, देवेन्द्र जोशी, मनोज जोशी, नितेश भट्ट, सरवन शर्मा, लाल बहादुर भट्ट, बजरंग भट्ट, दीपक शर्मा, नव शर्मा, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे। दर्शकों में उत्साहवर्धन पौराणिक ग्राम धनेत के गण प्रवेश नागरिक उपस्थित थे