राज्यमंत्री कि अनुशंसा पर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र सिरोड़ी में 33/11 केवी सब ग्रिड स्टेशन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया।

ग्राम पंचायत बड़ोदिया के सिरोड़ी में 33/11 ग्रिड सब स्टेशन बनने से सांवता, मांदलदा इंडस्ट्रीएरिया, रामा खेड़ा, काटोडिया में कृषि एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति समस्या दूर होगी इसके अलावा अतिरिक्त लोड की समस्या के कारण विद्युत कटौती के साथ-साथ वोल्टेज की दिक्कतों का भी समाधान होगा।

राज्यमंत्री कि अनुशंसा पर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र सिरोड़ी में 33/11 केवी सब ग्रिड स्टेशन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया।
राज्यमंत्री कि अनुशंसा पर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र सिरोड़ी में 33/11 केवी सब ग्रिड स्टेशन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया।

राज्यमंत्री कि अनुशंसा पर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र सिरोड़ी में 33/11 केवी सब ग्रिड स्टेशन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया।

राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चितौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र सिरोड़ी में 33/11 केवी सब ग्रिड स्टेशन की प्रशासनिक स्वीकृति जारी होने पर कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने आभार जताया।

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

ग्राम पंचायत बड़ोदिया के सिरोड़ी में 33/11 ग्रिड सब स्टेशन बनने से सांवता, मांदलदा इंडस्ट्रीएरिया, रामा खेड़ा, काटोडिया में कृषि एवं घरेलू बिजली उपभोक्ताओं की विधुत आपूर्ति समस्या दूर होगी इसके अलावा अतिरिक्त लोड की समस्या के कारण विद्युत कटौती के साथ-साथ वोल्टेज की दिक्कतों का भी समाधान होगा।

स्थानीय क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए राज्यमंत्री राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने प्रयासरत रहते हुए ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी को उक्त ग्रिड सब स्टेशन हेतु प्रस्ताव देकर शीघ्र स्वीकृति करने का आग्रह किया था जिसकी 5 जनवरी 2023 को अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता (योजना) राजीव वर्मा ने प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी कर दिए जिससे आगामी दिनों में वित्तीय शीघ्र ग्रिड निर्माण होने से सैकड़ों घरेलू इंडस्ट्रीज और कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी।

सरपंच प्रतिनिधि रतनलाल मीणा ने बताया की 33/11 व 5 एमवीए वाले इस ग्रिड से आधा दर्जन से अधिक गांवों को लोड केपिसिटी का फायदा ट्रिपिंग ओवर वोल्टेज ओवर लोड की समस्या से निजात मिलेगी इस सौगात से पूर्व पांडोली ग्रीड से बिजली आपूर्ति उक्त क्षेत्रों में होती थी अब इस आदेश से इन गांवों को सीधा फायदा होगा इसमें लोगो में खुशी व्याप्त है सभी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत का आभार जताया जिसमे बड़ोदिया सरपंच नीतू मीणा, पंचायत राज के आजाद पालीवाल, नारेला सरपंच चांदी बाई, रतनलाल मीणा, बरदा गिरी, कालूलाल अहीर, गिरधारीलाल खटीक, देवीलाल गुर्जर, भंवरलाल अहीर, शंभू गिरी, रतन जाट आदि कांग्रेस जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ता एवं ग्राम वासियों ने आभार व्यक्त किया है।