पिछले 5 माह से मजदूरों को नही मिल रही मजदूरी, श्रम विभाग ने लिखा नगर परिषद व ठेकेदार को पत्र।

चित्तौड़गढ़।नगर परिषद के विभिन्न पार्को में साफ सफाई, देख रेख, पानी पिलाने आदि कार्य करने वाले मजदूरों को पिछले 5 महीने से बकाया मजदूरी को लेकर कई बार नगर परिषद तथा जिला कलेक्टर को शिकायत देकर मजदूरी भुगतान की मांग की है,

पिछले 5 माह से मजदूरों को नही मिल रही मजदूरी, श्रम विभाग ने लिखा नगर परिषद व ठेकेदार को पत्र।

पिछले 5 माह से मजदूरों को नही मिल रही मजदूरी, श्रम विभाग ने लिखा नगर परिषद व ठेकेदार को पत्र।

पत्रकार ओम जैन /ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
चित्तौड़गढ़।नगर परिषद के विभिन्न पार्को में साफ सफाई, देख रेख, पानी पिलाने आदि कार्य करने वाले मजदूरों को पिछले 5 महीने से बकाया मजदूरी को लेकर कई बार नगर परिषद तथा जिला कलेक्टर को शिकायत देकर मजदूरी भुगतान की मांग की है,

लेकिन अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है। 9 जनवरी को जिले के श्रम विभाग के कार्यालय में उपस्थित होकर विभिन्न महिलाओं ने अपने मजदूरी का ठेकेदार सचिन दुबे यूनिक गार्डन उदयपुर के द्वारा भुगतान नहीं करने जिसका ठेका नगर परिषद चितौडगढ द्वारा दिया गया है, सभी महिलाओं को बकाया मजदूरी का भुगतान दिलाने के लिए शिकायत की गई।
  इस पर श्रम विभाग चित्तौडगढ के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी मदन  सालवी ओजस्वी ने उन सभी की  शिकायत को सुना तथा बकाया मजदूरी भुगतान हेतु परिषद चित्तौड़गढ़ एवं ठेकेदार को नोटिस पत्र  जारी किया है। 
ओजस्वी ने बताया कि सभी महिलाओं को जो कि मजदूर हैं बकाया मजदूरी दिलाने के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा।