राज्यमंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील, घर-घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी और सीएम गहलोत का संदेश।*

भीलवाडा: राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बतौर प्रभारी भीलवाड़ा जिला कांग्रेस की पहली बैठक ली।

*राज्यमंत्री की कार्यकर्ताओं से अपील, घर-घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी और सीएम गहलोत का संदेश।*

ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़

भीलवाडा: राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान में बतौर प्रभारी भीलवाड़ा जिला कांग्रेस की पहली बैठक ली।

इस बैठक में भीलवाडा हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के जिला प्रभारी सुरेंद सिंह जाड़ावत ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा की अपार सफलता को भीलवाड़ा के एक एक घर तक पहुंचाने के तहत यह विस्तृत कार्यक्रम पार्टी के द्वारा तय किया गया है। 26 जनवरी से इस अभियान में बूथ से विधानसभा जिले से प्रदेश तक वृहद अभियान चलाया जाएगा जिसमें कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

इस बैठक में प्रभारी सचिव मुकेश वर्मा भीलवाडा जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों सहित जिला अध्यक्ष रामपाल शर्मा और ब्लॉक अध्यक्षों ने शामिल होकर हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के प्रभारी को बड़े स्तर पर कार्यक्रम की सफलता को लेकर जिला प्रभारी को आश्वत किया साथ में चित्तौड़गढ़ जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, नवरतन जीनगर साथ रहे।

इस यात्रा के सन्दर्भ में राज्यमंत्री एवं हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के प्रभारी ने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी यात्रा इसलिए शुरू की थी क्योंकि देश में नफरत का माहौल फैलाया जा रहा है, देश की संवैधानिक संस्थाओं को तोड़ा जा रहा है, महंगाई और बेरोजगारी बढ़ रही है और देश को फिर एक साथ एकजुट होने की जरूरत है. उन्होंने ने बताया कि अब इस यात्रा का संदेश घर-घर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा शुरू कर रही है. यह यात्रा घरों और बूथ स्तर तक जाएगी।

उन्होंने बताया कि 2 महीने तक 26 जनवरी से 26 मार्च तक यह यात्रा चलेगी. हर बूथ तक कांग्रेस के कार्यकर्ता यात्रा के तहत पहुंचेंगे. घर-घर में कांग्रेस का स्टीकर लगाए जाएंगे. इसके अलावा राहुल गांधी का संदेश पत्र के माध्यम से घर-घर में दिया जाएगा. उसके साथ नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ “आरोप पत्र” भी जुड़ा होगा, इसी तरह से सीएम अशोक गहलोत का संदेश भी कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे. प्रभारी सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि धर्म के नाम पर देश में एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है. लोगों को जातियों में बांटा जा रहा है. यह तो हमारे देश का डीएनए है कि यहां का हर व्यक्ति नफरत को नकार देता है. यही वजह है कि भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी जहां भी पहुंच रहे हैं भीड़ उमड़ रही है जिससे भाजपा नेता बौखला गए है।

इस बैठक में पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी अनिल डांगी, चेतन डिडवानिया, महेश सोनी, चेयरमैन सुमित कालिया, ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल तिवाड़ी, कुलदीप त्रिवेदी, विकास सुवालका, देवेंद्र सिंह, हेमेंद्र शर्मा, मंजू पोखरना, गोपाल बांगड़, प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व चेयरमैन चेतन पेसवानी, अविंचल व्यास, नरेंद्र सिंह गुड्डा, ताराचंद मेवाडा, आनंद तिवाड़ी, ज्ञानमल खटीक, हेमराज आचार्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।