दशपुर एक्सप्रेस नीमच समाचार पत्र में छपी अफीम की खबर को लेकर आपत्ति दर्ज करते हुए दिया जवाब अफीम किसान हितेषी मांगीलाल मेघवाल शिक्षक/संरक्षक ने
माननीय संपादक महोदय जी दशपुर एक्सप्रेस नीमच सादर नमस्कार *आज के अंक में आपके द्वारा अफीम खेती पर छपा लेख पढ़ा पढ़कर प्रसन्नता हुई।* *आपका धन्यवाद* *लेकिन बीचो-बीच आपने एक स्पेस बनाकर छाप रखा था कतिपय किसान चीरा लगाकर अफीम को कहां ले जाना चाहते हैं...
दशपुर एक्सप्रेस नीमच समाचार पत्र में छपी अफीम की खबर को लेकर आपत्ति दर्ज करते हुए अफीम किसान हितेषी जवाब लाल मेघवाल शिक्षक/संरक्षक ने
पत्रकार ओम जैन/ब्यूरो प्रमुख एम के जोशी चित्तौड़गढ़
नियोजित संपादक जी दशपुर एक्सप्रेस नीमच सदर नमस्कार *आज के अंक में आपके द्वारा अफीम खेती पर छपा लेख पढ़ाकर लिखा गया है। जाना चाहते हैं...
बिल्कुल सही और वाजीब प्रश्न है पत्रकार का हकदार और लोकतंत्र का चौथा मीडिया सरकार देश किसानों की आंख नाक और कान है। तो मैं आपसे निवेदन करना चाहता हूं मैं कटिपय किसान नहीं मैं फैला लाल मेघवाल बिलोट किसानों का बेटा हूं और स्वतंत्र भारत का नागरिक हूं आपको शायद कलम पकड़ नहीं आया होगा तब से मेरे साझा दादाजी सरकार के द्वारा दिए गए अफीम के फैसले की अफीम खेती करते हैं वे अफीम हम नारकोटिक्स विभाग को देते थे और भारत सरकार नारकोटिक्स के लिए विदेश में शिकायत करती थी। आपसे निवेदन है कि नारकोटिक्स विभाग व भारत सरकार से पूछा गया अफीम फैक्ट्री में अफीम क्यों नहीं देखा सद रही है। दूसरी बात कोई भी देश अपने उत्पादों को बनाने का पूरा प्रयास करता है तो भारत सरकार यह प्रयास क्यों नहीं कर रही है। ज़ारीलाल मेघवाल बिलोट 9929159539 6377441628