सिंहपुर स्कूल की एसडीएमसी जिले में रही प्रथम : 51 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

राजकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सिंहपुर की एसडीएमसी ( स्कूल विकास और प्रबंधन समिति ) जिले में प्रथम रही । जिस पर इसे 51 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । ये सम्मान जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा चित्तौडगढ़ की ओर से किया गया । समारोह में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी लखमा राम मीणा और अतिरिक्त जिला समन्वयक प्रमोद कुमार दशोरा ने समिति को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया । जिसमें 51 हजार रुपए का चेक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । स्कूल विकास और प्रबंध समिति सिंहपुर के सचिव सुभाष चन्द्र नन्दवाना ने बताया कि इस एसडीएमसी ने जिले में बहुत अच्छी उपलब्धि प्राप्त की है । स्कूल में ज्ञान संकल्प पोर्टल पर 4 लाख से अधिक का जन सहयोग प्राप्त किया । स्कूल का भौतिक विकास एक मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया । जिसमें स्कूल में एक आदर्श खेल मैदान , मॉडल किचन , मॉडल टायलेट बाथरूम , स्मार्ट कक्षा और मीटिंग हॉल समेत सीसीटीवी कैमरे और आरओ वाटर कूलर समेत कई सुविधाएं उपलब्ध कराई गई । इस सम्मान कार्यक्रम में एसडीएमसी अध्यक्ष प्रधानाचार्य आनन्द कुमार दीक्षित , व्याख्याता सुभाष चन्द्र नन्दवाना , वरिष्ठ शारिरीक शिक्षक द्वारिका प्रसाद गदिया , सरपंच अंकित राव और सागर राव को सम्मानित किया गया । इस स्कूल का पहले भी राज्य सरकार ने जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्कूल का चयन किया था । जिला स्तर पर सर्वश्रेष्ठ स्कूल में चयन होने पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृष्णा चास्टा , एसीबीओ डॉ . राम सिंह चुण्डावत ओर गोपाल लाल शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त की ।