जागरूक युवाओ की टीम पहुंची राजसमंद से चित्तौड़गढ़ किया ऐतिहासिक दुर्ग का भ्रमण
मान सम्मान स्वाभिमान की सर जमी को किया नमन , रंण बाकूरों की वीरता बहादुरी को किया याद। बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुच कर सॅविधान निर्माता को किया नमन।भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया जागरूक टीम का सम्मान
जागरूक युवाओ की टीम पहुंची राजसमंद से चित्तौड़गढ़
किया ऐतिहासिक दुर्ग का भ्रमण
ब्यूरो चीफ एम के जोशी चित्तौड़गढ़
मान सम्मान स्वाभिमान की सर जमी को किया नमन , रंण बाकूरों की वीरता बहादुरी को किया याद।
बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुच कर सॅविधान निर्माता को किया नमन।भारतीय दलित साहित्य अकादमी ने किया जागरुक टीम का आदर मान सम्मान।
बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर किया नमन ,कलाकृतियों को बताया चमत्कारिक ,आन बान शान की रक्षा के लिए कुर्बान हूऐ, रॅण बाकूरों को किया याद। बताया-- सारे जहां से अच्छा चित्तौड़गढ़ हमारा---
चित्तौड़गढ़ 9 मई ।
्भारतीय दलित साहित्य अकादमी तथा अन्य पदाधिकारियों ने राजसमंद से जागरुक टीम के चितोडगढ पहूचने पर अम्बेडकरवादी जन क्रान्ति मॅच राजस्थान के प्रदेश प्रवक्ता मदन सालवी ओजस्वी, सालवी नव युवक समाज संस्थान के पुर्व जिला अध्यक्ष हंसराज सालवी, आम मेवाड सालवी समाज महिला महासभा के सॅरक्षक पार्वती सालवी, आदि ने आम मेवाड सालवी समाज युवा महासभा के महासचिव तुलसीराम सालवी, महिला महासभा अध्यक्षा बदाम सालवी आदि का आदर मान सम्मान किया गया। इस दोरान सालवी समाज नव युवक समाज सॅसथान चितोडगढ के पुर्व जिला अध्यक्ष हंसराज सालवी का भी सम्मान किया गया। जागरुक टीम द्वारा ऐतिहासिक विश्व प्रसिद्ध दुर्ग का अवलोकन किया गया तथा भृमण करते हूऐ बताया कि चितोडगढ के निर्माता चित्रांग मौर्य की प्रतिमा कही नही है, उन्होने तथा जिला अध्यक्ष भारतीय दलित साहित्य अकादमी मदन सालवी ओजस्वी ने बताया कि चितोडगढ पहले चित्रकूट के नाम से जाना जाता था , संस्थापक चित्रांग मौर्य की प्रतिमा किला रोड पर स्थापित कराने की जरूरत है।
विश्व प्रसिद्ध दुर्ग देखकर बहुत प्रभावित हूऐ। उन्होने इस सर जमी को नमन करते हूऐ, आन बान और सान , चितोडगढ को स्वाभिमान का गढ बताया।
इस दौरान जागरुक युवा टीम सदस्य पदाधिकारीगण , कांकरोली से निशा सालवी, बामनिया से नेहा सालवी, संतोष सालवी, राजसमंद से सुमित सालवी। तथा चितोडगढ से सुसनाह सालवी आदि ने भी समाज विकाश तथा मानव उन्नति पर अपने बेहतरीन विचार व्यक्त किये।
समाचार
मदन सालवी ओजस्वी
जिला अध्यक्ष
भारतीय दलित साहित्य अकादमी
चितोडगढ राजस्थान