सरपंच संघ का आंदोलन जारी: पंचायत समिति की साधारण सभा का किया बहिष्कार, 15 मई को जयपुर में करेंगे मार्च

सरपंच संघ का आंदोलन जारी: पंचायत समिति  की साधारण सभा का किया बहिष्कार, 15 मई को  जयपुर में करेंगे मार्च

निहाल दैनिक समाचार पत्र

कपासन ब्यूरो चीफ शोभा लाल जाट

कपासन में सरपंच संघ का पंचायत समिति परिसर में 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन सोमवार को 17वें दिन भी जारी रहा। सरपंचों ने पंचायत समिति की साधारण सभा का भी बहिष्कार किया। राजस्थान सरपंच संघ 15 मई को जयपुर में शहीद स्मारक से सीएम हाउस तक पैदल मार्च कर घेराव प्रदर्शन करेंगे।

सरपंच संघ ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर 22 अप्रैल से असहयोग आंदोलन पर हैं। सरकार के महंगाई राहत केंप और प्रशासन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार कर रखा हैं। इसके साथ ही यहां पंचायत समिति परिसर में लगातार धरना दे रहे हैं। आज सोमवार को भी इनका धरना जारी रहा। धरने पर नारेबाजी कर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जता रहे हैं। सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी ने बताया कि राजस्थान सरकार ने सरपंच संघ की मांगे पूरी नहीं की हैं। जिसके चलते प्रदेश सरपंच संघ के नेतृत्व में 15 मई को जयपुर में शहीद स्मारक से सीएम हाउस तक पैदल मार्च कर घेराव कर प्रदर्शन करेंगे। जिसमें क्षेत्र से बड़ी संख्या में संघ के सदस्य भाग लेंगे। जब तक सरकार मांगे नहीं मानेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

धरने पर सरपंच संघ के ब्लॉक अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, रतन नाथ योगी रोलिया, पुष्पा भट्ट, विष्णु हेड़ा, लक्ष्मण कीर, प्रकाश लोहार, प्रकाश जाट, प्रकाश लोहार, राधेश्याम, भंवरलाल खटीक, सोहन भील ने नारेबाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया