आज दिन मंगलवार आज दोपहर 12:00 बजे बुढ़िया चुंगी दुकानदारों इकट्ठा

आज दिन मंगलवार आज दोपहर 12:00  बजे बुढ़िया चुंगी दुकानदारों इकट्ठा
आज दिन मंगलवार आज दोपहर 12:00  बजे बुढ़िया चुंगी दुकानदारों इकट्ठा

रिपोर्टर नितिन सिंगला जगाधरी

9 मई

आज दिन मंगलवार आज दोपहर 12:00 बजे बुढ़िया चुंगी दुकानदारों इकट्ठा होकर जिसमें उद्योग व्यापार मंडल  के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र मित्तल जी कार्य अध्यक्ष संजय मित्तल  प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव गुप्ता जी दुकानदार द्वारा  व्यापार मंडल के पदाधिकारी बुलाया गया    जिसमें सारे दुकानदार इकट्ठे हुए थे उनके समस्या का व्यापार मंडल पदाधिकारी ने सुनी पिछले 2022 अगस्त से खुदा हुआ है इसका निर्माण पुलिस चौकी से लेकर मनसा सिंह गुरुद्वारा तक निर्माण हो चुका है नाला भी सड़क भी जिस से दुकानदार  आर्य कन्या स्कूल से लेकर बुढ़िया चुंगी तक का जो निर्माण कार्य है उसमें एक तरफ का बनाकर एक आधा बना आधा बनाकर डेढ़ महीने से रोक दिया है जिसका जिसके बारे में आज दुकानदार इकट्ठे हुए और महेंद्र मित्तल जी व्यापार मंडल उद्योग के सामने अपनी समस्या रखी महेंद्र मित्तल जी ने जगाधरी पुलिस चौकी इंचार्ज पुलिस प्रशासन से बात उन्होंने यह आश्वासन दिया जल्द ही मंत्री जी से बात करके सड़क का निर्माण कार्य जल्दी ही चालू करवाएंगे जिसके बारे में वह आज 5:00 बजे क्लियर करेंगे इसके पश्चात महेंद्र मित्तल जी ने कहा 10 दिन तक निर्माण कार्य नहीं लगाया गया व्यापार उद्योग मंडल व्यापारियों के साथ खड़ा है जो भी ऊपर निर्णय होगा वह सड़क को बनाने में लिया जाएगासुनील चाट वाला हेड मास्टर सलून आरके टीवी बीकानेर मिष्ठान भंडार कांबोज इलेक्ट्रॉनिक जी मी मोबाइल वाला कांबोज प्लाईवुड टाइलों वाला विष्णु किराना स्टोर सभी की मौजूदगी रही