मोरनी क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है, इन सड़कों

मोरनी 9 मई (जीवन शर्मा /तरुण शर्मा) 
मोरनी क्षेत्र की सड़कों की हालत बहुत खराब हो चुकी है, इन सड़कों के लिए सरकार ने बजट स्वीकृत किया हुआ है, लेकिन विभाग की सुस्ती से अभी तक सड़क का कार्य नहीं चल सका। लगभग काफी महीनों पहले इन सड़कों के लिए सरकार ने बजट दिया है लेकिन इस दिशा में कार्य शुरू नहीं होने से लोगों में रोष है। लोगों ने विभाग से उनकी परेशानी को देखते हुए शीघ्र कार्य शुरू करवाने की मांग की है। सुनील शर्मा सरपंच ने बताया कि थापली से धामन टीपरा आदि सड़कों की हालत बहुत गंभीर हो रही हैं जिस कारण लोगों के लिए हर दिन बड़े हादसे होने की संभावना के साथ सड़क पर पड़े पत्थर गिरे हुए पहाड़ से उड़ती धूल मिट्टी से परेशानी आ रही है। लेकिन विभाग चुपचाप क्यों है क्यों ठेकेदारों से कार्य शुरू नहीं करवा पा रहा है सुनील सरपंच ने कहा है कि जब सरकार ने राशि जारी कर दी है तो इसका लाभ लोगों को तुरंत मिलना चाहिए। पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों को तुरंत कार्य शुरू करा कर लोगों को सुविधाओं का लाभ देना चाहिए।