जिला उद्यान अधिकारी, पंचकुला ने गांव बडौनाखुर्द में आयोजित

जिला उद्यान अधिकारी, पंचकुला ने गांव बडौनाखुर्द में आयोजित
जिला उद्यान अधिकारी, पंचकुला ने गांव बडौनाखुर्द में आयोजित

 रिपोर्टर नितिन सिंगला

 9 मई

जिला उद्यान अधिकारी, पंचकुला ने गांव बडौनाखुर्द में आयोजित जागरूकता शिविर में की शिरकत*

पंचकूला मई 9:     बागवानी विभाग पंचकुला द्वारा आज खण्ड बरवाला , मोरनी , पिंजौर  व रायपुररानी के विभिन्न गाँवों  में किसान जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। गांव बडौनाखुर्द रायपुररानी में डा0 कुलदीप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी, पंचकुला ने शिरकत की और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बारे में उपस्थित सभी किसानों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी । 
उन्होंने किसानों को परम्परागत खेती छोड़कर बागवानी फसल अपनाने के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि जिन किसानों के पास जमीन नहीं है वह मशरूम की खेती व मधुमक्खी पालन अपनाकर अपनी आमदनी को दोगुना कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त बागवानी करने वाले किसान मुख्यमंत्री बागवानी बीमा योजना में पंजीकरण करवाकर बागों व सब्जियों को जोखिम मुक्त कर सकते हैं जिसमें सरकार द्वारा सब्जियों की फसलों पर 750 रुपए व फलों पर 1000 रुपए  की राशि से बीमा करवा सकता है।