एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 22 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित

एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 22 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित
एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 22 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित

 रिपोर्टर नितिन  सिंगला जगाधरी

8मई


एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने 22 ग्राम हेरोइन (स्मैक) सहित आरोपी वा सप्लायर को किया गिरफ्तार

,            पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए एंटी नारकोटिक सेल की टीम का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। जहां उनकी टीम ने 1 दिन पहले 15 लाख की भारी-भरकम 350 ग्राम हेरोइन पकड़ी थी, वही टीम ने देर रात कार्रवाई करते हुए एक नशा तस्कर व एक सप्लायर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सप्लायर युवाओं से कमीशन पर नशा बिकवाने का काम करता था। दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से एक युवक रोबिन को एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

                सेल के इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक बुड़िया रोड पर नशा बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक राम कुमार, सोमनाथ, सतीश कुमार, एएसआई मुकेश, अमरजीत प्रवीण की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ जफर इकबाल को बुलाया। जिसके सामने पकड़े गए युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 22 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये बताई जा रही है। जिसकी पहचान ग्रीन विहार जगाधरी निवासी मोहम्मद मुदसीर उर्फ भूरा के नाम से हुई। इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि आरोपी से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह भारत सेवक नगर जगाधरी निवासी रोबिन के नशीले पदार्थ बेचने काम करता है। टीम ने कार्रवाई करते हुए बुढ़िया चौक से रोबिन को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि आरोपी भूरा काफी समय से आरोपी रोबिन के नशीले पदार्थ बेचने काम करता था। इसके एवज में रोबिन आरोपी भूरे को 200 रुपए प्रति ग्राम कमीशन देता था और इसी कमीशन के लालच में युवाओं को नशा बेचा जा रहा था। लंबे समय से आरोपियों की शिकायत आ रही थी। देर रात आरोपी पकड़ कर हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर आरोपी रोबिन को 1 दिन के रिमांड पर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।